लखनऊ। सीएम योगी आदित्यनाथ ने श्रमिकों को दो लाख रुपए तक का सुरक्षा बीमा कवर देने का फैसला किया है। इतना ही नहीं मजदूरों को 5 लाख रुपए तक स्वास्थ्य बीमा योजना का लाभ भी दिलाया जाएगा।
इन बीमा योजना के दायरे में गैरपंजीकृत, पंजीकृत श्रमिक, खेती और उद्योगों में लगे मजदूर, कुली, ठेला, खोमचा लगाने वाले या निर्माण के काम में लगे मजदूर शामिल होंगे। सीएम ने कहा कि अगर दुर्भाग्यवश आपके साथ कोई घटना घट जाती है तो ये दो लाख रुपए आपके परिवार के लिए बड़ा सहारा बनेंगे।
पांच लाख रुपए तक का स्वास्थ्य बीमा कवर
सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि अब मजदूरों को इलाज के लिए परेशान नहीं होना पड़ेगा। इसी तरह सभी को पांच लाख रुपए तक का स्वास्थ्य बीमा कवर देने की भी स्कीम शुरू की गई है। यूपी सरकार के ये दोनों प्रयास आपकी सामाजिक सुरक्षा को सुनिश्चित करने की दिशा में बड़ा कदम है।
5 मई से दिया जाएगा मुफ्त राशन
सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि इस बार भी चिंता करने की जरुरत नहीं है, 5 मई से राशन मुफ्त मिलने जा रहा है। उन्होंने कहा कि उनकी सरकार ने पिछली कोरोना लहर में 54 लाख श्रमिक कामगारों को भरण-पोषण भत्ता दिया। सभी के लिए राशन की व्यवस्था की गई थी। ऐसा करने वाला यूपी पहला राज्य था।
Leave a Reply