24 घंटे के अंदर 383 नए केस, सात रोगियों की मौत से हड़कंप, प्रदेश के मंत्री चौधरी लक्ष्मीनारायण समेत परिवार के कई सदस्य हुए संक्रमित

यूनिक समय, मथुरा। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव समाप्ति के बाद कोरोना संक्रमण केसों का सिलसिला बढ़ रहा है।
पिछले 24 घंटे में आए 383 नए केसों की सूची में प्रदेश के दुग्ध विकास मंत्री चौधरी लक्ष्मीनारायण तथा जिला पंचायत अध्यक्ष ममता चौधरी समेत परिवार के कई सदस्यों का नाम देखकर स्वास्थ्य महकमे में हड़कंप मच गया। उधर यह बताया जा रहा है कि हॉस्पीटल में भर्ती कोरोना संक्रमित सात रोगियों ने दम तोड़ दिया।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय के जिला स्वास्थ्य शिक्षा एवं सूचना अधिकारी की ओर से जारी विज्ञप्ति के अनुसार मथुरा जिले नए 383 पॉजिटिव केसों के साथ कुल पॉजिटिव केसों का आंकड़ा 15939 पहुंच गया है। इनमें से 176 रोगियों की मौत हो गई। ठीक हुए मरीजों की संख्या 12371 पहुंच गई, इसमें नए (484) रोगी भी शामिल हैं। एक्टिव केस का आंकड़ा 3392 पहुंच गया। कोरोना संक्रमण अब शहरी क्षेत्र के साथ ग्रामीण अंचल में बड़ी तेजी के साथ फैल रहा है।

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दौरान यह आशंका जताई जा रही थी कि चुनाव के प्रचार में शामिल हो रहे लोगों की भीड़ से कोरोना संक्रमण फैल सकता है। यह आशंका अब सच साबित हो रही है। नामांकन से लेकर मतगणना तक लोगों की भीड़ का नजारा किसी से छिपा नहीं है। एक या दो जगह तो पुलिस ने डंडा चलाकर भीड़ को तितर बितर किया था। अब जबकि त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव समाप्त हो गया तो ग्रामीण अंचल से कोरोना संक्रमण केस निकलने शुरु हो गए। गौरतलब है कि प्रदेश के दुग्ध विकास मंत्री चौधरी लक्ष्मीनारायण ने पंचायत चुनाव में पार्टी प्रत्याशियों के समर्थन में भाग दौड़ की थी।उनके कोरोना संक्रमित होने की खबर से समर्थक परेशान हो गए हैं। अब संपर्क में आने वाले समर्थकों की भी जांच होगी।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*