नोएडा में कोई प्राइवेट अस्पताल या लैब उगाही करे तो 9354357073 पर करें वॉट्सऐप

नोएडा
नोएडा में कोरोना की जांच और संक्रमित मरीजों के इलाज में निजी अस्पताल व लैब मनमानी वसूली कर रहे हैं तो आप शिकायत कर सकते हैं। ऐसा करने वालों पर प्रशासन महामारी अधिनियम के तहत कार्रवाई करेगा। यह आदेश डीएम सुहास एलवाई ने शुक्रवार को जारी किया। डीएम ने वॉट्सऐप नंबर 9354357073 भी जारी किया है।

इस नंबर पर आने वाली शिकायतों की मॉनिटरिंग डीएम खुद करवाएंगे। इसके बाद कार्रवाई का जिम्मा सीएमओ का होगा। डीएम ने शिकायत करने वालों से यह अपील की है कि लैब या अस्पताल का बिल जरूर भेजें।

सबके रेट तय किए हैं शासन ने
महामारी की आपदा में अस्पताल व लैब मनमानी उगाही न करें इसके लिए शासन ने जांच से लेकर इलाज तक की एक रेट लिस्ट जारी की हुई है। इसमें आरटीपीसीआर जांच के लिए अगर लैब पर जाकर सैंपल देते हैं तो 700 रुपये और अगर लैब घर से सैंपल कलेक्ट करवाती है तो 900 रुपये। राज्य सरकार का कोई विहित प्राधिकारी सैंपल लैब पर भिजवाता है तो 500 रुपये जांच के तय हैं।

लाज के लिए आइसोलेशन बेड, बगैर वेंटिलेटर के आईसीयू और वेंटिलेटर सपोर्ट व पीपीई के अलग-अलग दरें शासन से तय हैं। पिछले कई दिनों से निजी अस्पतालों व लैब की मनमानी उगाही की बातें सामने आ रही थी। इसको देखते हुए डीएम ने वॉट्सऐप हेल्पलाइन नंबर जारी करवाया है। सीएमओ को कार्रवाई के निर्देश भी दिए हैं।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*