दूर बैठक कर स्वास्थ्य मंत्री ने मथुरा का जाना हाल, जिले के लोगों ने स्वास्थ्य मंत्री की दूरी को लेकर प्रश्न उठाया

स्वास्थ्य संवाददाता
यूनिक समय, मथुरा । प्रदेश के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री ने जय प्रताप सिंह जैकी का दौरा मथुरा की जनता को समझ नहीं आया। उन्होंने यमुना एक्सप्रेस वे स्थित रेस्टोरेंट पर कोरोना नोडल अधिकारी/ संयुक्त निदेशक स्वास्थ्य आगरा मंडल डॉ रविंद्र गुप्ता तथा सीएमओ डा. रचना गुप्ता को बुलाकर कोरोना संक्रमण से निपटने की तैयारियों के बारे में जानकारी ली। उन्होंने कहा कि रेमडेसिवर इंजेक्शन और ऑक्सीजन की मात्रा में कोई कमी नहीं होने दी जाए।

सीएमओ ने प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री को ऑक्सीजन बेड अस्पताल आवश्यक दवाओं के स्टाक से अवगत कराया। मंत्री ने रेमडेसिवर इंजेक्शन की संख्या बढ़ाने के लिए आश्वासन दिया।सूत्रों के अनुसार स्वास्थ्य मंत्री ने मथुरा में बढ़ते कोरोना संक्रमण को लेकर नाराजगी जाहिर की। अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि कहीं कोई कमी नहीं आनी चाहिए। मथुरा के लोगों को जिस दवा और उपकरण की आवश्यकता है उसका प्रस्ताव तत्काल भेजें। इस मौके पर नोडल अधिकारी डॉ भूदेव सिंह उपस्थित थे।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*