मथुरा में कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़ने लगी, नए केस 389, जिला जेल में 33 कैदी संक्रमित

संवाददाता
यूनिक समय, मथुरा। पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 389 नए पॉजिटिव केसों की रिपोर्ट आई है। रिपोर्ट में आठ रोगियों के दम तोड़ने की खबर आई है। हालांकि आज आई रिपोर्ट में जिला कारागार 33 कैदी भी संक्रमित मिले हैं।

इससे पहले भी जिला कारागार में कोरोना के झपट्टा मारने की खबर आ चुकी है। इस कारण कैदियों के बीच बैचेनी है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय के (जिला स्वास्थ्य शिक्षा एवं सूचना अधिकारी) की ओर से दिए गए कोरोना आंकड़े के मुताबिक जिले में नए केस 389 केसों के साथ कुल पॉजिटिवों की संख्या 17843 हो गई है।

इनमें से 215 रोगियों ने दम तोड़ दिया है तो ठीक होकर घर पहुंचने वाले रोगियों का आंकड़ा 14747 पहुंच गया है। इनमें नए केस (435) भी शामिल हैं। एक्टिव केसों आंकड़ा 2881 हो गया है।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*