थाना नौहझील क्षेत्र में सनसनीखेज वारदात, झाड़ी वाले हनुमान मंदिर पर लूटपाट

संवाददाता
यूनिक समय, मथुरा। थाना नौहझील क्षेत्र स्थित ख्याति प्राप्त श्री झाड़ीवाले हनुमान मंदिर पर बदमाशों ने धावा बोल दिया। बदमाशों ने मंदिर के महंत, पुजारी समेत आधा दर्जन संतों को नशीला पदार्थ खिलाकर लाखों रुपये की नकदी, मोबाइल फोन आदि सामान को लूटने की वारदात को अंजाम दिया। लूट की वारदात को लेकर लोग हैरान रह गए।

नौहझील -शेरगढ़ मार्ग पर श्री झाड़ीवाले हनुमान मन्दिर है। मंगलवार की सुबह भक्त दर्शन के लिए पहुंचे। मन्दिर में बिखरा सामान और दान पात्र टूटा देखकर किसी अनहोनी की आशंका हुई। भक्तों ने मंदिर के महंत एवं पुजारी को आवाज लगाई। कोई जबाव न मिलने पर संत कुटी एवं आवास पर जाकर देखा । मंदिर के महंत राम रतन दास महाराज, साधु जीवन दास,बाल ब्रह्मचारीतथा मन्दिर के रसोईया नोहबत सिंह आदि इधर- उधर अचेतावस्था में पड़े थे। मन्दिर में लूटपाट की खबर बड़ी तेजी के साथ फैल गई। इलाका पुलिस पहुंच गई।

मंदिर के महंत रामरतन दास महाराज को होश आया। उन्होंने अपने आवास पर देखा। उनकी अलमारी टूटी पड़ी थी। उसमें से 3.40 लाख रुपये की नकदी, दो मोबाइल फोन ,मन्दिर के दानपात्र से हजारों रुपये की राशि गायब थी। मन्दिर मे लगे सीसीटीवी कैमरों की डीवीआर आदि को बदमाश अपने साथ ले गए।

प्रारंभिक तौर पर यह प्रतीत हो रहा है कि रात्रि खाने में नशीला पदार्थ मिलाकर पहले साधुओं को बेहोश किया गया। फिर संभवत लूटपाट की घटना को अंजाम दिया। पुलिस ने वारदात को अंजाम देने वालों की सुराग में लग गई है। जानकार बता रहे हैं कि करीब दो दशक पहले भी मन्दिर पर बदमाशों ने धावा बोलकर सेवक रमेश चन्द शर्मा को लहूलुहान कर दिया था। दहशत के कारण मंदिर के महंत रामकिशोर त्यागी महाराज मंदिर को छोड़कर उत्तराखंड चले गये थे।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*