वक्त पर नहीं ले पाए दूसरी डोज तो क्या पहली डोज बेकार हो जाती है?

नई दिल्ली
किसी कारण से कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज वक्त पर नहीं ले पाए तो क्या अगली डोज को पहली डोज ही माना जाएगा? यानी, तब एक और यानी कुल मिलाकर तीसरी डोज लेनी होगी? वैक्सीन शेड्यूल को लेकर इस तरह के उलझन कई लोगों के मन में हैं। जो दूसरी डोज के वक्त पूरी तरह स्वस्थ नहीं थे या फिर किसी और कारण से तय समय पर दूसरी डोज नहीं ले पाए, उन्हें एक्सपर्ट्स शेड्यूल में कोई बदलाव नहीं करने की सलाह दे रहे हैं। ध्यान रहे कि अभी पहली डोज के 4 से 6 हफ्ते बाद दूसरी डोज लेने के लिए कहा जा रहा है।

क्या कहते हैं एक्सपर्ट
देश में अभी कोविशील्ड और कोवैक्सीन ही लगाए जा रहे हैं और नियम यह भी है कि जिस वैक्सीन की पहली डोज ली है, उसी की दूसरी डोज भी लेनी है। यानी, आप पहली डोज कोवैक्सीन और दूसरी कोविशील्ड की या फिर इसके उल्टा नहीं ले सकते। एक्सपर्ट्स का मानना है कि अगर आपने इन दोनों वैक्सीन में कोई भी लगवाई है और 4 से 6 हफ्ते से ज्यादा समय हो गया है लेकिन दूसरी डोज नहीं ले पाए तो यह मत सोचें कि पहली डोज भी बेकार चली गई। एक्सपर्ट्स का कहना है कि दूसरी डोज लेने में देरी का मतलब यह नहीं है कि अब नए शेड्यूल से दो बार वैक्सीन लगानी होगी। वो कहते हैं कि पहली वैक्सीन लेने के 6 हफ्ते बाद भी दूसरी डोज नहीं ले पाए तो भी आपको अब एक बार ही वैक्सीन लगानी है।

देर भी हो तो कोई बात नहीं
टीकाकरण के बाद कुछ उलट परिस्थितियां पैदा होने पर नजर रखने वाली राष्ट्रीय समिति के सदस्य डॉ. एनके अरोड़ा कहते हैं कि अगर दूसरी डोज लेने में देरी हो गई तो चिंता की कोई बात नहीं है। उन्होंने कहा, “हमें पता है कि कई लोग दूसरी डोज वक्त पर नहीं ले पा रहे हैं। उन्हें चिंता नहीं करनी चाहिए। अगर पहली डोज के बाद 6 हफ्ते की जगह 8 से 10 हफ्ते भी हो जाएं तो भी दूसरी डोज कारगर होती है। किसी को भी देर होने पर फिर से दो बार वैक्सीन नहीं लगवानी चाहिए।”

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*