
नई दिल्ली
ईद की रौनक पर इस बार कोरोना वायरस महामारी का असर दिख रहा है। वायरस के प्रकोप से बचने के लिए लोगों ने अपने घर पर नमाज अदा की। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर पक्ष-विपक्ष के नेताओं ने ईद की मुबारकबाद दी है। खेल, सिनेमा और अन्य क्षेत्रों से जुड़ी प्रमुख हस्तियों के अलावा आम जनता भी सोशल मीडिया पर ‘ईद मुबारक’ के संदेश पोस्ट कर रही है।
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की तरफ से जारी बधाई संदेश में कहा गया, “सभी देशवासियों को ईद मुबारक! यह त्योहार, आपसी भाईचारे और मेल-जोल की भावना को मजबूत करने तथा स्वयं को मानवता की सेवा करने के लिए फिर से समर्पित करने का अवसर है। आइए, हम कोविड-19 से निपटने के लिए सभी नियमों के पालन करने का तथा समाज व देश की भलाई के लिए काम करने का संकल्प लें।”
पीएम मोदी ने भी कहा, ‘ईद मुबारक’
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी ईद की मुबारकबाद देते हुए कोविड-19 महामारी के खात्मे की दुआ की। मोदी ने एक ट्वीट में कहा, “ईद-उल-फित्र के पावन अवसर पर हार्दिक शुभकामनाएं। सभी की अच्छी सेहत और सलामती की दुआ कर रहा हूं। हम सबकी कोशिशों के चलते हम इस वैश्विक महामारी से उबरने में कामयाब हों और मानव कल्याण की दिशा में काम करें।”
Leave a Reply