मथुरा में तूफान ताउते का असर, आसमान से बादल बरसे, सड़कों पर पानी ने हिलोरे मारे

यूनिक समय, मथुरा। चक्रवाती तूफान ताउते के असर से मौसम बदल गया। पिछले 24 घंटे के अधिक समय से आसमान में छाए काले बादलों से जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया। कभी रिमझिम और कभी तेज बारिश से सड़कों पर पानी हिलारे मारने लगा। हालांकि इस बारिश से किसानों के चेहरे खिल उठे हैं, लेकिन सड़क किनारे रात बिताने वाले गरीब लोगों की शामत आ गई है। मौसम विभाग के वैज्ञानिकों की पूर्व घोषणा के अनुसार मंगलवार से मौसम बदल गया।

तापमान गिर गया। लोगों को गर्मी से राहत मिली। घरों में चलने वाले पंखा और कूलर चलना बंद हो गया। मौसम में ठंडक महसूस की गई। बुधवार को सुबह से जिले में कहीं रिमझिम बारिश होने और कहीं तेज बारिश होने की खबर मिली। सायं होते-होते मूसलाधार बारिश होने की सूचना आने लगी। शहरी क्षेत्र में नाले-नालियां उफन पड़े। सड़कों पर पानी हिलोरे मारने लगा। हालांकि नगर निगम के आयुक्त अनुयय झा ने मानसून को देखते हुए पहले से शहर के नालों को साफ कराना शुरु कर दिया था किंतु अब भी कुछ नाले और नालियां साफ रहने से रह गई। इस बारिश से इन नालियों से पानी सड़क पर उफान मारने लगा। वैज्ञानिकों की मानें तो ऐसा मौसम कल भी हो सकता है।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*