
यूनिक समय, मथुरा। आंशिक कफ्र्यू में बंद पड़े प्रतिष्ठानों और गोदामों पर चोरों की टोली नजर है। कोतवाली पुलिस दो दिन पहले मंगला इलैक्ट्रिोनिक प्रतिष्ठान से हुई चोरी की वारदात का खुलासा कर पाई कि चोरों की एक और करतूत ने व्यापारियों और पुलिस को पशोपेश में डाल दिया।
कोतवाली क्षेत्र स्थित सिंघल शॉपी से चोर लाखों रुपए के फ्रीज, वॉशिंग मशीन, एलईडी टीवी इत्यादि चुराकर ले गये। सिंघल शॉपी के स्वामी गौरव सिंघल ने बताया कि कफ्र्यू के कारण दुकान व भैंस बहोरा स्थित गोदाम से कार्य बंद है। गौरव सिंघल ने बताया कि बड़ी मात्रा में फ्रीज, वॉशिंग मशीन, एलईडी टी.वी. गायब थे। उनको अपने नौकरों पर शक हुआ। वजह थी कि सामान निकालने के लिए उनको जाती थी। एक नौकर ने पूछताछ में स्वीकार कर लिया उसने रिक्शे वाले के साथ मिल कर सामान को चुराया है। सिंघल शॉपी के स्वामी गौरव सिंघल ने कोतवाली में तहरीर दी है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई। होलीगेट व्यवसायी समिति के महामंत्री मदन मोहन श्रीवास्तव ने शहरी क्षेत्र में चोरी की वारदातों पर चिंता जाहिर की। कहा कि पुलिस की कार्य प्रणाली पर प्रश्न चिन्ह है।
Leave a Reply