इंतजाम खत्म: अब बन जाएगी गांव की सरकार

यूनिक समय, लखनऊ/मथुरा। अब इंतजार खत्म। उत्तर प्रदेश में ग्राम पंचायत प्रधान व ग्राम पंचायत सदस्य 25 व 26 मई को शपथ लेंगे। पहली बैठक की 27 मई तय की गई है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अनुमति के बाद अपर मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह ने शपथ ग्रहण के लिए आदेश जारी कर दिया है। बताया जाता है कि डीेएम 24 मई को ग्रिाम पंचायतों के गठन की अधिसूचना जारी करेंगे। शपथ ग्रहण वर्चुअल माध्यम से सम्पन्न होगा।

गौरतलब है कि यूपी में 29 अप्रैल को चार चरणों में पंचायत चुनाव कराए गए थे। मतगणना दो मई को प्रारंभ हुई थी। मतगणना शुरु होने के करीब 20 दिनों के बाद ग्राम प्रधान व पंचायत सदस्यों के शपथ ग्रहण की तारीख तय हुई है। कल तक सिर्फ अटकलें लगाई जा रही है कि एक सप्ताह के अंदर शपथ ग्रहण की तारीख घोषित हो सकती है, लेकिन यूपी सरकार की ओर से आज शपथ ग्रहण कराने की हरी झंडी मिल गई। आदेश मिलते ही डीएम नवनीत सिंह चहल ने शपथ ग्रहण कराने की तैयारियां प्रारंभ कर दी है। जिला पंचायत राज अधिकारी प्रीतम सिंह के अनुसार जनपद में 504 ग्राम पंचायत है। तिहाई सदस्यों के बहुमत वाली पंचायत में शपथ ग्रहण कराई जायेगी। देर सायं तक डेटा एकत्रित करने के बाद स्थिति स्पष्ट हो सकेगी कि जिले में कितनी ग्राम पंचायत अस्तित्व में आएंगी। इस आदेश के बाद ग्राम पंचायतों के गठन और ग्राम प्रधानों के शपथ ग्रहण की सुगबुगाहट शुरू हो गई है।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*