मथुरा में 24 घंटे पहले लूटपाट की थी, गोविंद नगर थाना पुलिस ने चार लुटेरे दबोचे

यूनिक समय, मथुरा। थाना गोविन्दनगर पुलिस ने लूट की घटना का 24 घण्टे से भी कम समय में खुलासा कर 04 लूटेरों को मय लूट की सम्पत्ति के गिरफ्तार कर लिया।

बताते चलें कि महाविद्या कालोनी प्रथम चरण एन 12 निवासी कुश अग्रवाल के साथ 21 मई को रात्रि करीब 22.15 बजे चार अज्ञात बदमाशों ने लूटपाट की थी। लुटेरों ने धमकाकर उसका मोबाइल फोन व 5000 रुपये धमकाकर छीन लिया और फरार हो गए। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लुटेरों को पकड़ने के लिए भाग दौड़ शुरु कर दी। पुलिस टीम ने हाइवे पर चार लुटेरों को दबोच लिया।

पकड़े गए लुटेरों के नाम विशाल पुत्र स्व. महेश शर्मा निवासी ग्राम बासगोई थाना सासनी जिला अलीगढ हाल निवासी सेक्टर जी 01 थाना गोविन्द नगर, देवेन्द्र सिंह उर्फ देबू पुत्र देशराज निवासी ग्राम नगला भूरे थाना हाईवे जनपद मथुरा हाल निवासी जी 01 सेक्टर थाना गोविन्द नगर, रजत शर्मा पुत्र सुरेन्द्र निवासी जी 01 सैक्टर थाना गोविन्द नगर तथा रवि पुत्र नरेन्द्र सिंह निवासी गंगे कालोनी निकट कुसुम वाटिका थाना हाईवे बताए।
गिरफ्तार करने वाली टीम प्रभारी निरीक्षक महेन्द्र प्रताप चतुर्वेदी, उप निरीक्षक अमित कुमार, मसानी पुलिस चौकी प्रभारी धर्मेन्द्र सिंह भाटी तथा थाना हाइवे के उप निरीक्षक शिववीर सिंह आदि शामिल थे।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*