चलती लाइन से काट लेते थे बिजली के तार, फिर गलाकर सिल्वर की सिल्ली बनाकर बेचते थे… 13 चोर गिरफ्तार

फिरोजाबाद
यूपी के फिरोजाबाद में पुलिस ने विद्युत तार चोरी करने वाले अंतरराज्यीय गिरोह का खुलासा किया है। पुलिस ने आठ कुंतल विद्युत तार के साथ 13 चोरों को गिरफ्तार किया है।

एसएसपी अजय कुमार पांडे ने बताया कि फिरोजाबाद जिले के विभिन्न क्षेत्रों से लगातार विद्युत तार चोरी होने की शिकायत मिल रहीं थीं। इसके खुलासे के लिए एसपी ग्रामीण अखिलेश नारायन को लगाया गया था। बुधवार रात थानाध्यक्ष पचोखरा हरवेन्द्र कुमार मिश्रा को सूचना मिली कि पचोखरा क्षेत्र के रामनगर में गैंग विद्युत तार चोरी करने की फिराक में है। पुलिस और सर्विलांस की टीम ने गिरोह की घेराबंदी कर दी।

दिन में रेकी रात में चोरी
पुलिस को देख चोर भागने लगे, लेकिन पुलिस ने घेराबंदी करते हुए 13 चोरों को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में गैंग के सरगना रमेश उर्फ पप्पू नेता ने बताया कि उनके गैंग में शामिल लोगों को गाड़ियों से अलग-अलग क्षेत्रों में भेजा जाता था। चोरी करने से पहले दिन में रेकी की जाती थी कि किस क्षेत्र में तार चोरी करनी है। चलती लाइन से भी वह तार चोरी कर ले जाते हैं।

तारों से तैयार करते थे सिल्ली
पुलिस के मुताबिक, गैंग का विष्णु राठौर नामक चोर तारों को काटने के बाद वह उसे गलाकर सिल्वर की सिल्ली बनाकर बाजार में बेच देता है। वहीं, कुछ तार को गलाकर वह सिल्वर खरीदने वालों को बेच देते हैं। गिरोह के पास से आठ कुंतल तार, दो चार पहिया वाहन, एक तीन पहिया, दो बाइक, अवैध असलाह, कारतूस और तार काटने के उपकरण बरामद किए हैं। इनके पास से 35000 की नकदी भी मिली है।

पकड़े गए चोर
रमेश उर्फ पप्पू उर्फ नेता निवासी मोहम्दाबाद थाना टूण्डला, राहुल उर्फ पिन्टू निवासी हलपुरा थाना मटसैना, रविन्द्रपाल उर्फ रिंकू निवासी बाकुन्दाखास थाना फतेहपुरसीकरी आगरा, ज्ञान सिहं उर्फ तोतला आसफाबाद थाना रसूलपुर, शिवंशकर निवासी मोहम्मदाबाद टूण्डला, लायक सिहं निवासी खन्जापुर थाना रसूलपुर, तारा पुत्र भूपाल सिंह व माताप्रसाद निवासी ग्राम इसोली थाना समसाबाद आगरा, विजय निवासी पतरायी थाना कुन्ठौद जालौन, बबलू उर्फ आकाश निवासी डाक बंगला थाना रसूलपुर, सूरज निवासी नींबू वाला बाग थाना रसूलपुर, विष्णु राठौर व राजकुमार निवासीगण अनुरागनगर बकेश्वर थाना कमलानगर आगरा हैं।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*