संवाददाता
यूनिक समय, मथुरा। कान्हा की नगरी में कोराना वायरस की कमर टूट गई है। जून माह के आ रहे आंकड़े कुछ इस तरह के संकेत दे रहे हैं। 16 जून को आया आंकड़ा को कुछ ऐसा था कि हर कोई राहत की सांस लेने लगा था। कल सिर्फ एक केस आया था और 17 जून को तीन केस आए। यदि जून माह के आंकड़ों पर गौर फरमाया जाए तो राहत देने वाले हैं।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय से आ रहे कोरोना संक्रमण के आंकड़ों से ऐसा लग रहा है कि अब कान्हा की नगरी से कोरोना संक्रमण की कमर टूटने लगी है। जल्द ही ऐसी खबर आएगी कि मथुरा में कोई केस नहीं आई। कोरोना संक्रमण ने वर्ष 2021 में कई परिवारों को तो बर्बाद कर दिया।
इन परिवारों की आर्थिक स्थिति खराब तो हुई किंतु किसी परिवार का मुखिया, किसी का बेटा और किसी की बेटी, किसी की पत्नी की मौत हो गई। कई परिवार तो पूरी तरह से टूट गए। अब कहीं जाकर जून माह राहत भरा नजर आ रहा है।
इस माह में एक्टिव केस के आंकडों का ग्राफ नीचे की ओर जा रहा है। यदि ऐसी तरह से कोरोना संक्रमण के आंकड़े आए तो कान्हा की नगरी से कोरोना से मुक्ति होने से अधिक समय नहीं लगेगा। किंतु बाजारों के खुलने से यह कोरोना फैलने का खतरा बरकरार है। थोड़ी सी सावधानी में लापरवाही बरती तो फिर कहीं से कोरोना संक्रमण का खतरा लौटकर नहीं आ जाए।
Leave a Reply