भारत ने तोड़ा रिकार्ड: टीकाकरण में एक सप्ताह में लगाई चार करोड़ वैक्सीन

नई दिल्ली। भारत में इस सप्ताह अब तक करीब चार करोड़ लोगों को वैक्सीन दी गई है। सरकार के कोविन पोर्टल पर जारी ताजा डेटा के मुताबिक, देश ने अप्रैल का रिकॉर्ड तोड़ते हुए एक नई उपलब्धि हासिल की है। 21 जून से नई गाइडलाइंस के साथ शुरू हुए टीकाकरण का खासा प्रभाव देखने को मिल रहा है। संभावना जताई जा रही है कि जुलाई से वैक्सीन प्रोग्राम की रफ्तार और तेज हो सकती है। वहीं, अधिकारियों ने जानकारी दी है कि सरकार जुलाई में 20 और अगस्त में 30 करोड़ डोज देने की तैयारी कर रही है।

19-25 जून के बीच 3.98 करोड़ डोज लगाए गए. यह आंकड़ा 12-18 जून को दिए गए 2.12 करोड़ वैक्सीन से करीब दोगुना था। इससे पहले एक सप्ताह में सबसे ज्यादा 2.47 टीके 3-9 अप्रैल के बीच लगाए गए थे। केंद्र की तरफ से राज्यों से 18-44 आयुवर्ग के लिए वैक्सीन खरीदने का काम वापस लिए जाने से पहले 15-21 मई को टीकाकरण सबसे निचले दौर में था. उस दौरान केवल 92 लाख डोज दिए जा सके थे।

इसे लेकर एक वरिष्ठ सरकारी अधिकारी ने न्यूज18 से बातचीत की। उन्होंने भरोसा जाताया है कि इस साल दिसंबर तक देश की 94 करोड़ की पूरी वयस्क आबादी को दोनों टीके लग जाएंगे। उन्होंने कहा, ‘जून में एक हफ्ते में करीब चार करोड़ वैक्सीन की उपलब्धि रोज दिए जाने वाले टीकों में लगातार हो रही बढ़त को दिखाती है. सरकार जुलाई महीने में 20 करोड़ और अगस्त महीने में 30 करोड़ लोगों के टीकाकरण की तैयारी कर रही है।

इस हफ्ते दिए गए 3.98 करोड़ डोज में से करीब 70 फीसदी 18-44 आयुवर्ग को लगाए हैं. इनमें 89 फीसदी टीके पहले डोज के रूप में लोगों को दिए गए हैं। सरकार दूसरे डोज के साथ-साथ 45 साल से ज्यादा आयुवर्ग के टीकाकरण पर जोर दे रही है। लेकिन इस दौरान सबसे ज्यादा मांग 18-44 आयुवर्ग से पहले डोज के लिए आ रही है।

जुलाई में टीकाकरण के आंकड़े बढ़ने की उम्मीद है और उस दौरान वैक्सीनेशन की संख्या 5 करोड़ प्रति सप्ताह की दर पर पहुंच सकती है। उत्तर प्रदेश में हर रोज 10 लाख वैक्सीन डोज दिए जाने की तैयारी की जा रही है। इस सप्ताह सबसे अच्छा प्रदर्शन करने वाले राज्यों में यूपी का नाम शीर्ष पर है। राज्य में 45 लाख डोज दिए गए। जबकि, मध्य प्रदेश में यह आंकड़ा 37 लाख, कर्नाटक में 31 लाख, महाराष्ट्र में 30 लाख, राजस्थान में 28 लाख और गुजरात में 26 लाख पर है।

देश में सबसे ज्यादा वैक्सीन लगाने के मामले में शीर्ष पर चल रहे महाराष्ट्र को उत्तर प्रदेश अगले हफ्ते तक पछाड़ सकता है। यूपी में अब तक 2.99 करोड़ डोज और महाराष्ट्र में 3.03 करोड़ डोज दिए गए हैं। यूपी में रोज 7-8 लाख लोगों को वैक्सीन लगाई जा रही है। जबकि, महाराष्ट्र में यह आंकड़ा 5 लाख प्रति दिन पर है। राजस्थान ने भी सरकार से कहा है कि अगर पर्याप्त सप्लाई हो, तो वे हर रोज 15 लाख लोगों को वैक्सीन दे सकते हैं।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*