आरएसएस-भाजपा की षड्यंत्रकारी चालों को लेकर कांग्रेस सतर्क

संवाददाता
वृंदावन। द्विदिवसीय चार और पांच जुलाई को मंदिरों की नगरी में होने जा रहे कांग्रेस के मंडलीय प्रशिक्षण शिविर में कार्यकर्ताओं को आरएसएस एवं भाजपा की षड्यंत्रकारी चाल को जवाब देने के लिए चुनावी गुर सिखाएं जाएंगे। पूर्व केंद्रीय मंत्री सलमान खुर्शीद तथा कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष  अजय कुमार लल्लू समेत कई और नेता शिविर में भाग लेंगे।

कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव  रोहित चौधरी, प्रदेश उपाध्यक्ष योगेश दीक्षित,महामंत्री अनिल यादव, युवक कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष ओमवीर यादव, कांग्रेस के प्रदेश  सचिव प्रभारी मथुरा योगेश चौधरी तालान एवं प्रदेश सचिव  अमित सिंह ने  कार्यक्रम स्थल पर पहुंचकर तैयारियों का जायजा लिया। कांग्रेस विधानमंडल दल के पूर्व नेता  प्रदीप माथुर ने कहा कि अवध गोविंद विहार  में 10 जिलों के ब्लॉक अध्यक्षों के होने वाले प्रशिक्षण शिविर में राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से कार्यकर्ताओं से सीधे संवाद करेंगी। कांग्रेस के पूर्व जिला अध्यक्ष सोहन सिंह सिसोदिया ने कहा कि सभी व्यवस्थाओं को अंतिम रूप दिया जा रहा है।  छत्तीसगढ़ से ट्रेनर ब्लॉक अध्यक्षों को ट्रेनिंग देंगे।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*