हरिद्वार में गंगा नहाने जा रहे मथुरा के तीन लोगों की मौत, दुख्रद खबर आते ही तीन परिवारों में मचा कोहराम

विशेष संवाददाता
यूनिक समय, मथुरा । किसी के परिवार ने सोचा नहीं था, कि सोमवार की सुबह ऐसी बुरी खबर आएगी। इस खबर ने तीन परिवारों में कोहराम मचवा दिया। महिलाएं बिलखने लगी। परिवार के शवों को लेकर गाजियाबाद के लिए रवाना हो गए। सड़क हादसे में तीन युवकों की मौत हो गई और दो घायल हो गए।

सहायक संभागीय परिवहन विभाग (एआरटीओ ऑफिस) में तैनात लिपिक हर्ष गौतम अपने चार साथियों के साथ रविवार रात्रि मथुरा से कार द्वारा हरिद्वार के लिए गया था। बताया गया कि मध्य रात्रि के उनकी कार गाजियाबाद जिले अंतर्गत भोजपुर थाना क्षेत्र में डिवाइडर से टकरा गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार चला रहे हर्ष गौतम (40) समेत कूम्हा राया निवासी मनीष चौधरी और सदर बाजार निवासी सुवेंद्र सिंह ने दम तोड़ दिया। हादसे की जानकारी मिलते ही इलाका पुलिस घटना स्थल पर पहुंच गई। सभी लोगों को अस्पताल पहुंचाया। उनके पास मिले मोबाइल फोन के आधार पर परिजनों को जानकारी दी । दुखद जानकारी मिलते ही मृतकों के परिजनों में कोहराम मच गया।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*