नगर निगम ने शहर में चलाया अतिक्रमण हटाओ अभियान, अतिक्रमण हटाने के दौरान नोकझोंक

संवाददाता
यूनिक समय, मथुरा। मथुरा-वृंदावन नगर निगम की टीम ने अतिक्रमण हटाओ अभियान के तहत बीएसए कॉलेज मार्ग पर सड़क किनारे से अतिक्रमण हटवाने शुरु किए गए नोक झोंक शुरु हो गई। वजह थी कि घुमंतू जाति की लगाई हुई झोपड़ी को तोड़ने का प्रयास।
फिर क्या घुमंतू जाति की महिलाओं से ऐसे नोकझोंक हुई कि यहां से टीम को बैरंग लौटना पड़ा। इस जाति के लोगों का कोई पक्का ठौर ठिकाना तो नहीं है। सड़क किनारे झोपड़ी डालकर रहने लगे थे।

नगर निगम की टीम ने इसको अतिक्रमण की जद में ले लिया। देखने वाली बात तो यह थी कि परिवार की एक महिला चूल्हे पर रोटी बना रही थी तो अतिक्रमण के नाम पर तोड़ने आई टीम को देखकर हर कोई सवाल करता रह गया। क्या गरीबों की झोपड़ी उजाड़ने से शहर अतिक्रमण मुक्त हो जाएगा। भूतेश्वर बस स्टेशन के निकट जाकर होर्डिग्स हटवाए।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*