अजय देवगन की फिल्म भुज का ट्रेलर रिलीज, देशभक्ति का जज्बा, एक्शन और दमदार डायलॉग्स से भरी

मुंबई। अजय देवगन और सोनाक्षी सिन्हा की आने वाली फिल्म भुज: द प्राइड ऑफ इंडिया का ट्रेलर सोमवार को रिलीज कर दिया गया। ट्रेलर इतना धमाकेदार है कि जिसे देखकर हर किसी के मन में देशभक्ति का जज्बा जाग जाएगा। ट्रेलर की शुरुआत 1971 भुज, गुजरात की डेट से। इसके बाद भारतीय तिरंगे को आसमान में लहराते हुए दिखाया गया है और फिर होता है भुज एयर बेस पर पाकिस्तानी वायुसेना का हमला। भारत, पाकिस्तान से इस हमले का बदला लेने की तैयारी करता है। फिर होती है अजय देवगन की एंट्री जो वायु सेना के स्क्वॉड्रन लीडर विजय कार्णिक का किरदार निभा रहे हैं, जिनसे कहा जाता है कि भुज की सुरक्षा अब आपके हाथ में हैं। इसके बाद संजय दत्त दिखाई देते है, जो कहते हैं कबीरा क्यों जंग का ऐलान है, आज खुदा खुद परेशान हैं। फिर वह पाकिस्तानी सेना से लड़ते हुए नजर आ रहे हैं। अजय देवगन ने फिल्म का ट्रेलर अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Ajay Devgn (@ajaydevgn)

ट्रेलर में जबरदस्त एक्शन, शानदार डायलॉग और फाइट सीन्स हैं। हर एक किरदार की शानदार परफॉर्मेंस देखने को मिल रही है। ट्रेलर के साथ स्क्रीन पर एक मैसेज भी आता है कि हम फेल हुए, हम गिरे, हम टूटे, लेकिन फिर हम उठे, बलिदान दिया और फिर हिम्मत का जन्म हुआ।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sonakshi Sinha (@aslisona)

फिल्म में अजय, संजय और सोनाक्षी सिन्हा के अलावा नोरा फतेही, एमी विर्क और संजय डी लीड रोल में है। बता दें कि भुज: द प्राइड ऑफ इंडिया 13 अगस्त को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज होगी। फिल्म की कहानी 1971 में भारत-पाकिस्तान युद्ध जो भुज में हुआ था, उसपर आधारित है।

अभिषेक दुधैया द्वारा निर्देशित को रमन कुमार, रितेश शाह और पूजा भावोरिया ने लिखी है। वर्कफ्रंट की बात करें तो अजय देवगन की अपकमिंग फिल्मों में सूर्यवंशी, गंगूबाई काठियावाड़ी, आरआरआर, मैदान, थैंक गॉड और मे डे शामिल हैं। फिल्म मेडे के डायरेक्टर और प्रोड्यूसर खुद अजय देवगन हैं।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*