
चंद्र प्रकाश पांडेय
यूनिक समय, मथुरा। जिले के ग्राम पंचायतों में बनाए जा रहे पंचायत भवनों की डिजिटल डायरी तैयार की जाएगी। पंचायती राज निदेशक की ओर से इस संबंध में निर्देश दिए गए हैं। जुलाई माह तक हर हाल में यह काम पूरा कर लेना है। डिजिटल डायरी में कम से कम तीन हाई क्वालिटी (एचडी) की फोटो अपलोड करनी होगी और उसमें मौजूद सुविधाओं के बारे में भी बताना होगा।
करीब 504 पंचायतों में नए पंचायत भवन बनाए जा रहे हैं। जहां पहले से पंचायत भवन हैं, उनका जीर्णोद्धार कराया जा रहा है। इन पंचायत भवनों में ग्राम सचिवालय सक्रिय किए जाएंगे। पंचायती राज निदेशक ने निर्देश दिया है कि जुलाई माह के अंत तक पंचायत भवनों में पंचायत कार्यालय की स्थापना कर ली जाए। पंचायत भवनों में महिला एवं पुरुष के लिए अलग-अलग शौचालय भी उपलब्ध होने चाहिए। जहां नहीं होंगे, वहां शौचालय बनेंगे।
जिन पंचायत भवनों में केवल एक कक्ष होगा, वहां अतिरिक्त कक्ष राज्य या केंद्र वित्त के बजट से बनाया जाएगा। पंचायत भवन पहुंचने के रास्ते को सुदृढ़ किया जाएगा और विद्युतीकरण, इंटरनेट, फर्नीचर एवं पेयजल जैसी सुविधाएं उपलब्ध करानी होंगी। पंचायत भवनों का काम पूरा होने के बाद डिजिटल डायरी बनाने का काम शुरू किया जाएगा। सहायक विकास अधिकारी पंचायत अपने ब्लाक के सभी पंचायत भवनों की डिजिटल डायरी संकलित कर जिला पंचायत राज अधिकारी (डीपीआरओ) को उपलब्ध कराएंगे। डीपीआरओ इसे उपनिदेशक पंचायत तथा उनके द्वारा निदेशक को डिजिटल डायरी उपलब्ध कराई जाएगी।
सहायक विकास अधिकारी पंचायत अपने ब्लाक के सभी पंचायत भवनों की डिजिटल डायरी को संकलित करेंगे। संकलित कर इसे डीपीआरओ को उपलब्ध कराएंगे। डीपीआरओ इसे उपनिदेशक पंचायत को और उनके द्वारा निदेशक को डिजिटल डायरी उपलब्ध कराई जाएगी। 30 जुलाई तक डिजिटल डायरी हर हाल में निदेशक को उपलब्ध करानी होगी। अन्यथा जिम्मेदारों का वेतन भी रोका जा सकता है।
Leave a Reply