सोने की ईंट के बहाने लाखों रुपये से लगाया था चूना, केरल क्राइम ब्रांच पुलिस दो टटलुओं को ले गयी

संवाददाता
कोसीकलां। केरल राज्य कीथाना चाकुला जिला मलप्पपुरम चाकुला पुलिस ने इलाका पुलिस के साथ मिलकर थाना क्षेत्र के गांव नगला उटावर में दबिश देकर दो लोगों को उठा लिया। फिर अपने साथ ले गयी। मामला टटलु काटने का बताया जा रहा है। पकडेÞ गये लोगों ने बैंक अकाउंट में लाखों रुपये ट्रांसफर करा लिये थे।

थाना चाकुला जिला मलप्पपुरम केरल निवासी एक युवक के पास कई दिनों से कुछ लोगों के फोन जा रहे थे। फोन पर टटलुओं ने युवक से जमीन की खुदाई में काफी सोने की ईंट निकलने पर जररूत होने पर उन्हें सस्ते में बेचने का प्रलोभन दिया। टटलुओं ने ईंट का फोटो भी सोशल मीडिया के माध्यम से उसे भेज दिया।

ईंट देखकर युवक को लालच आ गया और उसने ईंट का सौदा कर दिया। इस पर टटलुओं ने उससे अलग-अलग दो खातों में लाखों रुपये ट्रांसफर करा लिए और युवक को ईंट देने के लिए कोसी एक स्थान पर बुला लिया। जब वह यहां पहुंचा तो उसे यहां कुछ नहीं मिला। घंटों खडेÞ होने के बाद जब युवक ने उस नंबर पर फोन मिलाया तो नंबर स्विच आॅफ था।

इस पर पीडित ने अज्ञात युवकों के खिलाफ खाता नं. एवं मोबाइल नं. के आधार पर मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस मोबाइल नंबरों को सर्विस लाइंस पर लगाकर जांच कर रही थी। मामले में काफी कुछ मिलने के बाद केरला पुलिस कोसीकलां पहुंची। गांव नगला उटावर में दबिश देकर अपने दो लोगों को थाना पुलिस के सहयोग से उठाकर अपने साथ ले गयी।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*