खाटू श्याम बाबा मंदिर में भजन संध्या, बरसा भक्ति का रस, श्याम ऐसी कृपा बरसा दे…

नगर संवाददाता
वृंदावन। गोपेश्वर रोड स्थित खाटू श्याम बाबा मंदिर में आयोजित भजन संध्या में भजन सम्राट नंदू भैयाजी ने भक्ति की ऐसी धारा बहाई कि हर कोई खाटू श्याम बाबा का गुणगान करते डुबकी लगाने को मजबूर हो गया। मंदिर में श्याम बाबा का आर्कि ड रजनीगंधा, चंपा के फूलों से श्रंगार किया गया। भजन सम्राट नंदू भैयाजी के भजनों से सभी श्रोता झूम उठे।

उन्होंने जब गाया…. श्याम ऐसी कृपा बरसा दे। भर दे रे.. श्याम झोली भर दे..। बोलो जी बोलो श्याम बाबा की जयकार। दरबार अनोखा सरकार अनोखी.. भजन पर श्रोता मंत्रमुग्ध होकर थिरक उठे। मंदिर परिसर ंं चंपा के फूलों की खुश्बू महक उड़ रही थी। भजन गायक शेखर देव, लता तिवारी, नीलम शर्मा, सहर्ष पारीक ने अपनी प्रस्तुति दी। सेवायत राजेश पारीक ने सभी का आभार जताया। कार्यक्रम मेंं उमेश पारीक, माधव, उत्कर्ष पारीक, संतोष पाराशर, दीपक शर्मा, सत्यनारायण, रिंकू पंडित, शुक्ला पुजारी, शिव अग्रवाल, प्रशांत वार्ष्णेय, अंजलि, संगीता, माधुरी, हरकेश, राजकुमार पंडित, कपिल शर्मा, ब्रजेश, नितेश एवं लाली जी आदि उपस्थित थे।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*