
विशेष संवाददाता
मथुरा। राधापुरम स्टेट स्थित राष्टÑीय लोकदल के कैंप कार्यालय में आयोजित बैठक में पार्र्टी के नेता योगेश नौहवार की गिरफ्तारी के विरोध में पांच अगस्त को होने वाले प्रदर्शन की रणनीति बनाई गई।
मथुरा। राधापुरम स्टेट स्थित राष्टÑीय लोकदल के कैंप कार्यालय में आयोजित बैठक में पार्र्टी के नेता योगेश नौहवार की गिरफ्तारी के विरोध में पांच अगस्त को होने वाले प्रदर्शन की रणनीति बनाई गई।
जिलाध्यक्ष बाबूलाल की अध्यक्षता में हुई बैठक में वक्ताओं ने कहा कि मांट विधानसभा क्षेत्र से दो बार चुनाव लड़ चुके योगेश नौहवार समेत कई किसानों के खिलाफ फर्जी मुकदमे दर्ज किए गए हैं। फर्जी मुकदमों को वापस कराने के लिए रालोद बड़ा प्रदर्शन कर रही है। संगठन के महामंत्री डॉ. राजकुमार सागवान ने सभी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं से धरना एवं प्रदर्शन जनपद से बड़ी संख्या में कार्यकर्ता और किसानों को शामिल होने का आह्वान किया।
ब्रज प्रदेश के अध्यक्ष चौधरी जगपाल सिंह ने कहा कि योगी सरकार की शह पर रालोद कार्यकर्ताओं का उत्पीड़Þन किया जा रहा है। प्रदर्शन को सफल बनाने के लिए सहयोग और सहभागिता करने की अपील की। बैठक में जिला पंचायत सदस्य रामवीर सिंह भरंगर,
Leave a Reply