
मथुरा। राजधिराज ठाकुर द्वारिकाधीश महाराज ने फूल पत्ती के हिडोंला में विराजकर श्रद्धालुओं को दर्शन दिए। मंदिर के मीडिया प्रभारी राकेश तिवारी एडवोकेट ने बताया कि सायंकाल 5:15 से 5:45 तक फूल पत्ती के हिंडोला में विराजमान होकर भक्तों को दर्शन दिए । हरियाली अमावस्या के दिन हरी घटा का आयोजन होगा। यह दर्शन 6.30 से 7:30 तक खुलेंगे।
Leave a Reply