रोटी कपड़ा और मकान की जरूरतों को सरकार ने किया पूरा: प्रभारी मंत्री

विशेष संवाददाता
यूनिक समय, फरह (मथुरा)। प्रदेश के औद्योगिक विकास/ जिला प्रभारी मंत्री सतीश महाना ने नगला चन्द्रभान में ग्रामीण पेयजल योजना के अन्तर्गत नवनिर्मित पानी की टंकी का उद्घाटन किया। कहा कि पंडित दीनदयाल का जीवन समाज के लिए समर्पित था। उनके सम्पूर्ण जीवन में मानववाद और अन्त्योदय का समर्पण दिखाई देता है। उनकी विचार धारा पर भारत ही नहीं अन्य देशों में भी शोध हो रहा है। उन्होंने जाति पाति, धर्म सम्प्रदायों से ऊपर उठकर समाज के अन्तिम लाइन में खड़े हुए व्यक्ति का विकास किया।

कहा कि प्रधानमंत्री ने हर घर को नल और हर घर में जल पहुॅचाने का वादा किया है। उसको पूरा करने के लिए प्रयास किया जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री का एक मात्र एजेण्डा है कि देश की 130 करोड़ की जनता का विकास करना। रोटी कपड़ा और मकान फिल्म के गाने पर चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि गाने में कहा गया कि गरीब को बेटे की सगाई मार गयी। आज गरीब को बेटी की शादी के लिए अनुदान दिया जा रहा है। इसी प्रकार बच्चे की पढ़ाई मार जाने पर कहा कि आज गरीब के प्रत्येक बच्चे को भोजन, पढ़ाई, किताब, डेज्स आदि मुक्त दी जा रही है।

मकान की बनबाई की लाइन पर कहा कि आज केन्द्र एवं राज्य सरकार गरीबों को मकान बनवा कर दे रही है। मकान बनवाने के लिए धनराशि भी उपलब्ध करा रही है। प्रधानमंत्री प्रत्येक व्यक्ति का पक्का मकान बनाने के लिए कृतसंकल्प हैं। उन्होंने कहा कि रोटी कपड़ा और मकान हमारे जीवन की जरूरतें हैं। जीवन का निशान तो राष्ट्रवाद या स्वाभिमान हो सकता है। कार्यक्रम में विधायक बल्देव पूरन प्रकाश, अध्यक्ष श्रीमती मधु शर्मा ने भी विचार व्यक्त किये।

इस अवसर पर प्रभारी जिलाधिकारी/मुख्य विकास अधिकारी डॉ. नितिन गौड़, दीनदयाल स्मारक संस्था के निदेशक सोनपाल, नरेन्द्र पाठक, भीकमचन्द द्विवेदी, डॉ. दिलीप, ग्राम प्रधान सविता आदि उपस्थित थे।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*