रालोद के मुखिया जयंत चौधरी मथुरा में गरजे, किसान आंदोलन को लेकर मोदी सरकार हठधर्मी

संवाददाता
यूनिक समय, मथुरा। राष्ट्रीय लोकदल के वरिष्ठ नेता योगेश नौहवार की कल जेल से रिहाई के बाद आज राष्ट्रीय लोकदल के मुखिया जयंत चौधरी यहां आए। उन्होंने कार्यकर्ताओं के हालचाल लिए।

राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने के बाद जयंत चौधरी का यह पहला दौरा था। उन्होंने केंद्र और प्रदेश सरकार पर निशाना साधा। पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार किसान आंदोलन को लेकर हठधर्मिता अपनाए हुए हैं । किसान आठ महीने से आंदोलन कर रहे हैं। 600 से ज्यादा किसानों की मौत हो चुकी हैं, लेकिन सरकार कहती हैं कि आंदोलन में किसी किसान की मौत नहीं हुई । सरकार हर मुद्दे पर अपना पक्ष रखती है।

सरकार उनकी है लेकिन उन तथ्यों में कोई सच्चाई नहीं होती । उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था के मुद्दे को लेकर कहा कि प्रदेश में कानून हैं व्यवस्था नहीं । रालोद मुखिया ने केंद्र सरकार पर तंज कसे। कहा कि प्रधानमंत्री संवेदनशील होते तो किसानों आंदोलन का सफल परिणाम आ गया होता ।

कहा कि मोदी कभी गलत कर नहीं सकते। अपनी गलती मान नहीं सकते। पीछे हट नहीं सकते। जनता के आगे झुक नहीं सकते । जयंत चौधरी ने भाजपा की होने वाली किसान पंचायत पर भी निशाना साधा। कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष बाबूलाल, ब्रज क्षेत्र के अध्यक्ष चौधरी जगपाल सिंह, प्रदेश उपाध्यक्ष कुंवर नरेंद्र सिंह समेत आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*