तालिबान की दहशत: अपना घर—बार, व्यापार छोड़कर उन्हें जाना पड़ रहा, युद्ध में गुम गया बचपन

काबुल। तालिबान कब्जे के बाद से बड़ी संख्या में लोग पलायन कर रहे हैं। दूसरे देशों के लोगों के साथ अपना मुल्क छोड़ने वालों की संख्या भी कुछ कम नहीं है। अपना घर-बार, व्यापार-कामकाज और वर्षों जुड़ी रहीं यादें सबकुछ छोड़कर उन्हें जाना पड़ रहा है। जिन्होंने 20 साल पहले तालिबान का शासन देखा है, वे दुबारा उस व्यवस्था में जीना नहीं चाहते। ये तस्वीरें अपना मुल्क छोड़कर जाते उन लोगों की हैं, जिनके लिए अब पूरी जिंदगी एक मुसाफिर-सी रहेगी। इन मासूम बच्चों को नहीं मालूम कि उनके ‘घर’ में ये सब क्या चल रहा है, तालिबान कौन है? सरकार क्या होती है, युद्ध क्या होता है? बस उन्हें इतना पता है कि वे कहीं जा रहे हैं और उन्हें भूख-प्यास लगी है। देखें अफगानिस्तान में बच्चों से जुड़ी कुछ इमोशन तस्वीरें…

यह तस्वीर यूएस मरीन के से शेयर की गई है। 20 अगस्त को यहां से लोगों को निकालने के दौरान किसी महिला के बच्चे को खिलाता अमेरिकी सेना का जवान।

अफगानिस्तान पर तालिबान के कब्जे के बाद बड़ी संख्या में लोग देश छोड़कर निकलना चाहते हैं। ये तस्वीरें काबुल हवाई अड्डे की हैं।

यह तस्वीर यूएस मरीन ने शेयर की है। इसमें लिखा है कि एक गैर लड़ाकू अभियान के तहत यूके गठबंधन सेना, तुर्की गठबंधन सेना, और यूएस मरीन 20 अगस्त को निकासी के दौरान एक बच्चे की सहायता करते कर रहे हैं।

इस तस्वीर में आप देख सकते हैं कि यूएस मरीन का एक जवान काबुल हवाई अड्डे पर देश छोड़कर जाते एक परिवार के बच्चे को पानी पिलाते हुए।

यह तस्वीर तालिबान के खिलाफ twitter पर चल रहे कैम्पेन के तहत शेयर की गई है। ये तस्वीरें काबुल हवाई अड्डे के की हैं, जहां से ये लोग देश से निकलने के इंतजार में बैठे हैं।

यह तस्वीर 18 अगस्त की है, जब अमेरिकी वायुसेना का विमान अपने लोगों को एयरलिफ्ट करने पहुंचा था। एक अफगानी बच्चा आर्मी की जैकेट ओढ़कर ऐसे आराम से सोता रहा।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*