भीड़ को नियंत्रित करने के लिए एसएसपी ने मोर्चा संभाला, ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मी हो गए लापरवाह

कार्यालय संवाददाता
मथुरा। श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर श्रीकृष्ण जन्म स्थान पर उमड़ी भीड़ अनियंत्रित हो रही थी। ड्यूटी पर तैनात कई पुलिसकर्मी अपने बेपरवाह होते दिख रहे थे। वह सेल्फी लेने और वीडियो बनाने में मशगूल थे। प्रतीत हो रहा था कि कहीं कोई हादसा न हो जाए, लेकिन एसएसपी डा. गौरव ग्रोवर ने सादा कपड़ों में भागवत भवन के सामने पहुंचकर अपनी कार्य कुशलता का परिचय दिया। उन्होंने अनुभव के आधार पर भीड़ को नियंत्रित कर आगे बढ़ाया। हैरत की बात तो यह थी कि कई पुलिसकर्मी तो  उस समय भी सेल्फी लेने और वीडियो बनाते दिख रहे तो कई पुलिसकर्मियों ने एसएसपी को पहचानते हुए उनके साथ कदम से कदम मिलाया।
श्रीकृष्ण जन्म स्थान पर श्रीकृष्ण जन्मोत्सव की कवरेज कर रहे मीडियाकर्मियों की निगाह यकायक गुलाबी शर्ट पहने एसएसपी डा. गौरव ग्रोवर पर पड़ी तो कैमरा चलने लग गए। वह भीड़ को नियंत्रित करने के लिए मैदान में खुद पड़े। वजह थी भागवत भवन में भीड़ अनियंत्रित होती जा रही थी। यहां मौजूद पुलिसकर्मी लापरवाह होते दिख रहे थे। भीड़ नियंत्रित करने के बजाय कोई सेल्फी लेने में मस्त था तो कोई अपने मोबाइल कैमरा से वीडियो बनाने में मशगूल था। किसी को हादसा होने की चिंता ही नहीं थी। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार एसएसपी डा. गौरव ग्रोवर मोर्चा नहीं संभालते तो बड़ा हादसा होने से इंकार नहीं किया जा सकता था। भागवत भवन में इस नजारे को जिन लोगों  ने देखा,  वह एसएसपी की तारीफ किए बिना नहीं रहा।

 

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*