दलितों पर होने वाले अपराधों को लेकर बसपा चिंतित, न्याय दिलाने के लिए एसएसपी से गुहार

संवाददाता
मथुरा। बहुजन समाज पार्र्टी के जिलाध्यक्ष हेमेंद्र कुमार की अगुवाई में प्रतिनिधिमंडल ने जिले में बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर एसएसपी डा. गौरव ग्रोवर को ज्ञापन सौंपा। प्रतिनिधिमंडल ने ज्ञापन के माध्यम से अवगत कराया कि गांव तरौली सुमाली में अनुसूचित जाति के लोगों पर जानलेवा हमला, महिलाओं के साथ अभद्र व्यवहार एवं लूटपाट की घटना ने गांव में भय का माहौल बना दिया है। गांव से पलायन कर चुके लोगों को सुरक्षा की प्रदान कर दोषियों के खिलाफ  कार्रवाई की जावे ।

थाना बरसाना के ग्राम नंदगांव में अगवा की गई 20 वर्षीय किशोरी का अभी तक कोई पता लगने पर चिंता जताई। आरोप लगाया कि पुलिस खोजने में नाकाम रही। थाना फरह के गांव महुअन में नाबालिग दलित बेटी की हत्या को ढाई माह बीतने के बाद भी अभियुक्त अभी गिरफ्तार नहीं हुए हैं। थाना हाइवे के ग्राम खामनी में प्रीतम के घर पानी निकालने को लेकर उसके साथ घटना हुई अपराधियों के खिलाफ अभी तक कोई भी कार्यवाही नहीं हुई है।

ज्ञापन सौंपने वालों में आगरा मंडल के मुख्य सेक्टर प्रभारी दारा सिंह आजाद, संघ रतन सेठी, सत्य प्रकाश कर्दम, सेक्टर प्रभारी आगरा मंडल गोवर्धन सिंह, सुरेश बाबू, किशोर कुमार, मुख्त्यार सिंह, बाबूलाल बघेल , नरेश कुमार जाटव, जितेंद्र प्रजापति, पवन कुमार,  राधावल्लभ पचौरी एवं पीतम सिंह आदि शामिल थे।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*