
मथुरा। शारदीय नवरात्रि में प्रवीण कॉलोनी गीता एनक्लेव स्थित प्राचीन दुर्गा देवी मंदिर पर भगवती जागरण में भक्तों ने देवी की पूजा अर्चना की। फिर भजनों में सराबोर हुए। जागरण का शुभारंभ भागवताचार्य संत अनिरुद्धचार्य महाराज तथा भाजपा नेता एस के शर्मा ने दीप प्रज्जवलित कर किया। संत अनिरुद्ध आचार्य महाराज ने कहा कि नवरात्रि हमें संगठित और एकजुट होकर देश और समाज की रक्षा करने की प्रेरणा देता है।
मंदिर के महंत आचार्य राम कृष्ण शास्त्री ने अतिथियों का स्वागत किया। देवी भक्तों को पूजन अर्चना कराई । कलाकारों ने शिव- पार्वती, राधा कृष्ण, सिंह सवार देवी तथा काली मैया आदि आकर्षक झांकियों का मंचन किया। लांगुरिया भजन देवी की भेंट आदि प्रस्तुति की। इस मौके पर वरिष्ठ अधिवक्ता नंदकिशोर उपमन्यु, पार्षद चौधरी राजवीर सिंह ,मूल चंद्र गर्ग, श्रीमती रश्मि शर्मा, डॉ. श्याम सिंह, जगत बहादुर अग्रवाल , भूमि सिंह, डॉ. आरके उप्पल , अनिल शर्मा , विनोद कुमार शर्मा ,सोनू धमीजा ,डॉ अभिनेश विश्वास एवं जीतेंद्र सिंह आदि मौजूद थे।
Leave a Reply