इस बुरी चीज का चस्का था शोले के गब्बर को, लत पूरी करने उठाया था ऐसा कदम

मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता अमजद खान की आज 81वीं बर्थ एनिवर्सरी है। उनका जन्म 12 नवंबर, 1940 को पाकिस्तान के पेशावर शहर में हुआ था। यूं तो उन्होंने अपने करियर में कई ब्लॉकबस्टर फिल्मों में काम किया लेकिन आज भी उन्हें शोले के गब्बर सिंह के रोल के लिए ही जाना जाता है। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट की थी। वे पहली बार 1951 में आई फिल्म नाजनीन नजर आए थे। इसके बाद उन्होंने कुछ और फिल्मों में चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर काम किया। फिर कुछ सालों तक थिएटर में काम और 1973 में फिल्म ह‍िंदुस्‍तान की कसम में लीड हीरो के तौर पर डेब्यू किया था। शायद कम ही लोग जानते हैं कि अमजद खान को चाय पीने की बहुत बुरी आदत थी और इसके लिए वे कुछ भी करने को तैयार हो जाते थे। नीचे पढ़ें आखिर चाय के लिए उन्होंने किस तरह का कदम उठाया था…

Amjad Khan Birthday, bollywood villian some life facts KPJ

अमजद खान को चाय पीने का बहुत ज्यादा चस्का था। वे दिनभर में 30-40 कप चाय पी जाते थे। खबरों की मानें तो एक बार एक फिल्म के सेट पर चाय नहीं मिल पाई थी क्योंकि जहां से चाय आती थी वहां दूध खत्म हो गया था। अगले दिन उन्होंने सेट पर चाय बनाने का इंतजाम कर दिया था।

Amjad Khan Birthday, bollywood villian some life facts KPJ

बता दें कि पृथ्वी थिएटर में एक नाटक की रिहर्सल चल रही थी। इस नाटक में अमजद खान भी थे। उन्‍होंने चाय मांगी तो नहीं मिली, जिससे वो परेशान हो गए। जब उन्‍होंने पूछा कि चाय क्‍यों नहीं मिल रही तो बताया गया कि चाय बनाने के लिए दूध खत्म हो गया है।

Amjad Khan Birthday, bollywood villian some life facts KPJ

अमजद खान ने अपनी चाय की तलब मिटाने के रास्‍ता निकाल लिया। वह अगले दिन सेट पर दो भैसें लेकर पहुंच गए। दोनों भैंसें वहां बांध दीं और चाय बनाने वाले से कहा कि चाय बनती रहनी चाहिए।

बता दें कि अमजद खान पहले ऐसे एक्टर है, जिन्होंने विलेन लुक में ऐड शूट किया था। शोले की रिलीज के बाद उन्हें एक बिस्किट कंपनी का ऐड ऑफर हुआ था। अमजद के इस ऐड ने खूब पॉपुलैरिटी हासिल की थी। इसके लिए उन्हें 50 हजार रुपए मिले थे।

अमजद खान एक बार खरतनाक एक्सीडेंट का शिकार हो गए थे, जिसकी वजह से वे कोमा में चले गए थे। इस एक्सीडेंट में उनकी 13 पसलियां टूट गई थीं। लंबे समय तक अस्पताल में रहने के बाद अमजद दवाइयों से रिकवर हुए थे लेकिन दवाइयों के कारण उनका वजन बढ़ गया था, जिससे उन्हें उठने-बैठने में मुश्किल होने लगी थी।

Amjad Khan Birthday, bollywood villian some life facts KPJ

बता दें कि अमजद खान जैसे खूंखार पर्दे पर नजर आते थे, वह असल जिंदगी में उतने ही सिम्पल थे। फिल्‍म शोले में गब्‍बर सिंह के किरदार ने उन्‍हें खलनायक के रूप में स्‍थापित किया था। अमजद इस रोल के लिए पहली पसंद नहीं थे। पहले यह रोल डैनी को दिया गया था।

Amjad Khan Birthday, bollywood villian some life facts KPJ

अमजद ने शेहला से शादी की थी। दोनों की शादी 1972 में हुई थी। कपल के तीन बच्चे है। बेटे शादाब खान, सीमाब खान और बेटी अहलम खान। शादाब खान ने 1997 में फिल्म राजा की आएगी बरात में रानी मुखर्जी के साथ डेब्यू किया था। हालांकि, उनका एक्टिंग फ्लॉप ही रहा।

अमजद ने कुर्बानी, राम बलराम, कालिया, याराना, नसीब, लावारिस, बीस साल बाद, परवरिश, इंकार, अपना खून, कस्मे वादे, मुकदर का सिकंदर, दादा, मि. नटवरलाल, रुदाली जैसी कई फिल्मों में कम किया।

 

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*