मथुरा: यमुना एक्सप्रेस वे पर दर्दनाक हादसे में पुलिसकर्मियों सहित चार की मौत, दो हिस्सों में बंटी बोलेरो

मथुरा। यमुना एक्सप्रेस वे पर शुक्रवार को दर्दनाक हादसा हो गया है। सुबह तड़के पांच बजे हुए हादसे में तीन पुलिसकर्मियों सहित चार लोगों की मौत हो गई। वहीं चार अन्य घायल हो गए। गाड़ी में सवार लोग आगरा से नोएडा की तरफ जा रहे थे।

जानकारी के अनुसार तेज रफ्तार बोलेरो गाड़ी के बेकाबू होकर पुलिया से टकराने से यह हादसा हुआ। यमुना एक्सप्रेसवे के माइल स्टोन 80 पर यह हादसा हुआ, जिसमें गाड़ी टूटकर दो हिस्सों में बंट गई। गाड़ी में मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ जिले के भूडेरा थाने की पुलिस टीम सवार थी।

मृतकों की शिनाख्त चालक जगदीश, आरक्षी भवानी प्रसाद, महिला आरक्षी हीरा देवी, पुलिस मित्र रवि कुमार के तौर पर हुई है। वहीं चार अन्य पुलिसकर्मी घायल हो गए हैं। घटना की सूचना मिलने पर पहुंची स्थानीय पुलिस टीम ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया और सभी शव कब्जे में लिया। बताया जा रहा है कि पुलिस टीम, अगवा युवती को बरामद करने हरियाणा के बहादुरगढ़ जा रही थी।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*