कोसीकलां के निकट एनएच 2 पर सुबह-सुबह सड़क हादसा, एक ड्राइवर और दो क्लीनरों की मौत

संवाददाता
कोसीकलां। थाना क्षेत्र के कोटवन बार्डर के समीप दो ट्रोला की टक्कर में तीन लोगों की मौत हो गई। मृतकों में एक चालक और दो क्लीनर बताए गए हैं। टक्कर के बाद राजमार्ग पर जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई। केबिन को काटकर शवों को बाहर निकाला गया।

जानकारी के अनुसार मथुरा से पलवल जाते समय एक ट्रोला एक होटल के निकट किसी वाहन से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। एनएचआई के कर्मचारी ट्रोला को साइड में खड़ा कराने का काम रहे थे।  सुबह करीब  चार बजे मथुरा की ओर से ही  आ रहे एक अन्य ट्रोला  ने पीछे से दुर्घटनाग्रस्त ट्रोला में टक्कर मार दी, जिससे ट्रोला में सवार चालक सहित तीन लोगों ने दम तोड़ दिया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार दुर्घटना इतनी भंयकर थी कि तीनों लोगों के शव केबिन में फंस गए।  सूचना पाते ही पहुंची पुलिस ने कारीगरों को बुलाया । फिर  गैस कटर की मदद से केबिन काटकर तीनों शवों को बाहर निकाला। परिणामस्वरुप राजमार्ग पर जाम के हालत बन गए। पुलिस ने एक लाइन पर वाहनों के आवागमन को बंद कराकर दूसरी लाइन से यातायात को डायवर्ट कराया। प्रभारी निरीक्षक संजय त्यागी ने मृतकों के शवों को पंचायतनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*