केआर महाविद्यालय में श्रीमद् भगवद् गीता जयंती समारोह, प्रतियोगियों को पुरस्कृत कर बढ़ाया हौंसला

संवाददाता
मथुरा। श्रीमद्भागवत कथा आयोजन समिति व किशोरी रमण स्नातकोत्तर महाविद्यालय के संयुक्त बैनर तले  पुस्तकालय सभागार में श्रीमद् भगवद् गीता जयंती समारोह  अंतर्गत श्लोक वाचन व व्याख्यान प्रतियोगिता का आयोजन किया। वक्ताओं ने कहा कि ऐसे कार्यक्रमों से नयी पीढ़ी व युवाओं को शिक्षा के साथ संस्कृति ज्ञान प्राप्त होता है। कहा कि हमें नयी पीढी को संस्कृत भाषा सीखने व अध्ययन के लिए प्रेरित करना जरूरी है।

प्रतियोगिता में 48 छात्र- छात्राओं ने भाग लिया। विजेता विद्यार्थियों को पुरस्कार तथा प्रशस्ति पत्र एवं  अन्य सभी प्रतिभाग करने वालों को भी सांत्वना पुरस्कार व प्रशस्ति पत्र प्रदान किये  गये।
कार्यक्रम का शुभारंभ कालेज के प्राचार्य डा. प्रवीन कुमार अग्रवाल, मुख्य अतिथि आचार्य बद्रीश महाराज , विशिष्ट अतिथि आचार्य रामविलास शास्त्री , समिति संस्थापक अमित भारद्वाज, अध्यक्ष शशांक पाठक व महामंत्री सुमंत कृष्ण शास्त्री ने किया। निर्णायक मंडल के डा. वी. के. खंडेलवाल, आचार्य लालजी भाई शास्त्री, डा. कामना पांड्या, आचार्य विष्णु शरण भारद्वाज ने प्रथम, द्वितीय व तृतीय विजेता की घोषणा की।  संचालन साहित्य मंत्री राधाबिहारी गोस्वामी ने किया।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*