भाजपा ने बनाया जन विश्वास यात्रा का रोड मैप, यात्रा को सफल बनाने के लिए मंडल स्तरीय बैठकें शुरू

विशेष संवाददाता
मथुरा। प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनावों से पहले 19 दिसंबर को निकाले जाने वाली भाजपा की जन विश्वास यात्रा के संदर्भ में कार्य योजना बैठक भाजपा जिला कार्यालय मेंहुई।  मुख्य वक्ता यात्रा प्रभारी एमएलसी मानवेंद्र सिंह ने कहा कि यात्रा के माध्यम से भाजपा सुशासन, सशक्त कानून व्यवस्था, गरीब कल्याण के अपने कार्यों, ढांचागत विकास, पर्याप्त बिजली, शिक्षा सुधार, कौशल विकास, कृषि कल्याण की दिशा में किये गए कार्यों के बारे में बताएगी।

अध्यक्षता करते हुए महानगर अध्यक्ष विनोद अग्रवाल ने बताया कि इस यात्रा का उद्देश्य जनता के मध्य जाकर सरकार के कार्यकाल की उपलब्धियां बताने का है। यात्रा के जरिए जनता से संवाद भी किया जाएगा। जिला मीडिया प्रभारी श्याम चतुर्वेदी ने बताया कि जनसभा को भव्य बनाने के लिए कार्य योजना बैठक बुलाई गई है। करीब 250 बसों एवं 1000 निजी वाहनों से 25000 के करीब कार्यकर्ता यात्रा एवं जनसभा में शामिल होंगे। यात्रा के स्वागत को शहर में जगह जगह तोरण द्वार बनाए जाएंगे।। मीडिया प्रभारी ने बताया कि आयोजन की सफलता के लिए मंडल स्तरीय बैठकें प्रत्येक महामंत्री को दो मंडलों की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
बैठक में जिला अध्यक्ष मधु शर्मा, प्रदेश मंत्री विजय शिवहरे, यात्रा के क्षेत्रीय संयोजक डॉ. देवेंद्र शर्मा, नरेंद्र गामा, प्रदीप गोस्वामी, राजू यादव, विनोद चौधरी, एसके शर्मा, सुनील चतुर्वेदी,दीपांकर भाटिया, मलय राठौर, अजय परखम तथा कौशल बंसल आदि उपस्थित रहे।  संचालन चंद्रपाल कुंतल ने किया।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*