जेसीआई मथुरा ग्रेटर का स्थापना एवं शपथ ग्रहण समारोह आज

मथुरा। जेसीआई मथुरा ग्रेटर का 39वां स्थापना एवं शपथ ग्रहण समारोह नेशनल हाइवे स्थित होटल द मेंशन कोटियार्ड में 18 दिसंबर को रात्रि 08 बजे से होगा। कार्यक्रम में वर्ष-2022 के अध्यक्ष करन मित्तल व उनकी कार्यकारिणी को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई जाएगी।

इस वर्ष ब्रज में स्वच्छता की अलख जगाने व कन्या शिक्षा के लिए संस्था प्रयास करेगी।  पूर्व अध्यक्ष राजेंद्र कुमार हाथी वालों ने बताया कि हाथरस से आई जोन उपाध्यक्ष दीप्ति अग्रवाल  नए अध्यक्ष को शपथ दिलाएंगी ।  फिर नए अध्यक्ष करन मित्तल  अपनी कार्यकारिणी को शपथ दिलाएंगे। मुख्य अतिथि नगर आयुक्त अनुनय झा व कर्नल तेज सिंह होंगे। विशिष्ट अतिथि जोन अध्यक्ष जेएफपी नमित मित्तल होंगे। निवर्तमान अध्यक्ष संजीव अग्रवाल प्रेस वालों ने आभार व्यक्त किया। इस दौरान पूर्व अध्यक्ष प्रहलाद दास खंडेलवाल, पूर्व अध्यक्ष रवि सर्राफ, उपाध्यक्ष उमेश जुगसना, सचिव अनुज अग्रवाल, कोषाध्यक्ष हेंमेंद्र मित्तल, पूर्व अध्यक्ष विपिन सिंघल एवं पूर्व अध्यक्ष नितिन अग्रवाल आदि मौजूद रहे।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*