
चौमुहां (मथुरा) । विकास खंड के सभागार बेसिक शिक्षा विभाग एवं बाल विकास विभाग के बैनर तले आयोजित हमारा आंगन हमारे बच्चे कार्यक्रम में न्याय पंचायतों से ग्राम प्रधान, आंगनवाड़ी कार्यकत्री, प्राथमिक विद्यालय के नोडल शिक्षक और न्याय पंचायत प्रभारी उपस्थित हुए । मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि शोभाराम शर्मा ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा यह अनूठा कार्यक्रम चलाया जा रहा है । उन्होंने बेसिक शिक्षा विभाग के स्कूलों एवं प्री प्राइमरी स्कूलों के तहत आंगनवाड़ी कार्यकत्री एवं शिक्षकों के द्वारा नन्हे-मुन्ने बच्चों को उज्जवल भविष्य संवारने में उत्कृष्ट भूमिका निभाने के लिए प्रशंसा की। भविष्य में बेहतर करने को प्रोत्साहित किया । इस मौके पर संविलियन विद्यालय आझई खुर्द के बच्चों ने लघु नाटिका प्रस्तुत की। बच्चों को 5000 रुपये की नगद धनराशि प्रदान कर विद्यालय में अपनी निधि से कार्य कराने को आश्वस्त किया ।
ए आर पी मंजू राजपूत, ए आर पी विनीता शर्मा, बाल विकास परियोजना अधिकारी वंदना शर्मा, प्रदुमन सिंह, संकुल प्रभारी ज्योति वीर सिंह तथा हरिओम शर्मा ने विचार व्यक्त किए। अध्यक्षता खंड शिक्षा अधिकारी विजय कुमार यादव ने की । संचालन मनोज बर्धन ने किया । कार्यक्रम में उषा पचौरी, श्याम मुरारी, अंशु सिंह, दयाराम, बदन सिंह यादव ,पूनम वार्ष्णेय, उपेंद्र मोहन शर्मा, शैलेंद्र एवं रवि पुष्कर आदि उपस्थित थे।
Leave a Reply