दिल्ली में ओमीक्रॉन के चलते 331 केस, छह महीने बाद इतने मामले, जारी हो सकता है Yellow Alert

नई दिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली में पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 331 मामले दर्ज किए गए हैं। 6 महीने बाद दिल्ली में इतनी भारी संख्या में कोरोना संक्रमण के मामलों की पुष्टि हुई है। सोमवार को कोरोना संक्रमण के 331 मामले दर्ज किए जाने के बाद दिल्ली के स्वास्थ्य अधिकारी अलर्ट हो गए हैं. माना जा रहा है कि दिल्ली में कोरोना के मामले में अगर ऐसे ही बढ़ते रहे तो जल्द ही कुछ और पाबंदियों का ऐलान किया जाएगा। दिल्ली में येलो अलर्ट भी लग सकता है। अगर दिल्ली में येलो अलर्ट लागू किया जाता है तो पाबंदियां और भी बढ़ सकती हैं।

येलो के तहत ऑड ईवन के तहत दुकानें खुलेंगी और कई अन्य पाबंदियां भी लगाई जाएंगी। दिल्ली में अगर येलो अलर्ट लागू हो गया तो नाइट कर्फ्यू रात 10 बजे से सुबह 5 बजे तक लागू रहेगा। इसके अलावा ऑड इवन नियम के तहत सुबह 10 बजे से रात 8 बजे तक दुकानें खुलेंगी। इनमें गैर जरूरी सेवाओं या सामान वाली दुकानें और मॉल शामिल हैं। वहीं, रेस्टोरेंट को 50% क्षमता के साथ खोला जाएगा। वहीं, एक बार फिर से सिनेमा हॉल, मल्टीप्लेक्स को बंद कर दिया जाएगा।

बता दें कि दिल्ली में आज से नाइट कर्फ्यू लागू रहेगा। दिल्ली में नाइट कर्फ्यू की टाइमिंग रात 11 से लेकर सुबह 5 बजे तक है। दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) द्वारा जारी आदेश के अनुसार, प्रतिबंध अगले आदेश तक लागू रहेंगे, जिसका मतलब है कि 31 दिसंबर और नए साल की रात को बार, रेस्त्रां नहीं खुल सकेंगे. होटल, बार और रेस्तरां जिन्हें 50 प्रतिशत क्षमता के साथ खोलने की इजाजत दी गई है, उन्हें रात 11 बजे से पहले बंद करना होगा, ताकि कर्मचारी रात को 11 बजे से पहले अपने घर पहुंच सकें।

 

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*