सैदपुर के ग्रामीणों को मिलेगा एटीएम से शुद्ध जल

विशेष संवाददाता
बलदेव (मथुरा)। ब्लाक क्षेत्र के ग्राम सैदपुर (कासिमपुर) में स्टैण्डर्ड चार्टर्ड बैंक के सीएसआर प्रोजेक्ट अंतर्गत ‘पीरामल सर्वजल और इनेबल हेल्थ सोसाइटी की ओर से शुद्ध पेयजल हेतु प्यूरिफिकेशन प्लांट लगाया गया है। इससे गांव के लिए शुद्ध पेयजल का सुविधा उपलब्ध होगी।
राजस्थान राज्य  विधि परिषद के अध्यक्ष जितेंद्र सिंह सिकरवार और समाजसेवी श्रीमती राजेश ने प्लांट का शुभारंभ किया। इस प्लांट में 500 लीटर प्रति घंटा क्षमता वाली प्योरीफिकेशन मशीन व वाटर एटीएम मशीन लगायी गयी है।

पीरामल सर्व जल सुविधा के टेरटरी मैनेजर दुगार्नंद यादव के मुताबिक ‘पीरामल सर्वजल प्रोजेक्ट’ में  आधुनिक व नई तकनीक की प्योरीफिकेशन मशीन से पानी पूरी तरह मिनिरल बनाया जाएगा। इसके संचालन के लिए11 सदस्यीय ‘जल समिति’ का गठन किया गया है। गांव में इस प्लांट को स्थापित कराने में चंद्र प्रताप सिकरवार ने प्रेरणा दी। संचालन समिति में  50 फीसदी महिलाएं भी सदस्य हैं। इससे ग्रामीणों को शुद्ध जल एटीएम से मिलेगा। ग्रामीणों को एटीएम कार्ड दिए गए हैं। एटीएम मशीन से कार्ड को टच करते ही बोतल भरेगी। प्लांट से 30 पैसे प्रति लीटर मिनरल वाटर मुहैया कराया जाएगा। ग्राम प्रधान नीरज ने अतिथियों का   स्वागत किया।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*