पीएम मोदी ने सोमनाथ मंदिर के नए सर्किंट हाउस का किया उद्घाटन

गांधीनगर। शुक्रवार को गुजरात के सोमनाथ मंदिर के नजदीक बने सर्किट हाउस का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्जुअली उद्घाटन किया। 30 करोड़ की लागत से बने इस अतिथि गृह में सभी प्रकार की आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध हैं। यहां वीआईपी और डीलक्स कमरे, सम्मेलन कक्ष और सभागृह भी बनाए गए हैं। कमरों की बनावट कुछ इस तरह है कि लोग अंदर से ही समुद्र का नजारा देख सकेंगे।

इस सर्किट हाउस में सभी प्रकार की आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध हैं, जिनमें वीआईपी और डीलक्स कमरे, सम्मेलन कक्ष और सभागृह भी बनाए गए हैं। कमरों की बनावट कुछ इस तरह है कि लोग अंदर से ही समुद्र का नजारा देख सकेंगे। इसका निर्माण लगभग 30 करोड़ रुपए की लागत से किया गया है।

बता दें कि सोमनाथ मंदिर भगवान शिव को समर्पित है। यह गुजरात के वेरावल बंदरगाह से कुछ ही दूरी पर बना है। 12 ज्योतिर्लिंगों में से एक सोमनाथ को लेकर मान्यता है कि इसकी स्थापना चंद्र देव ने की थी। इस मंदिर की ऊंचाई करीब 155 फीट है। इस मंदिर पर एक कलश रखा गया है, जिसका वजन करीब 10 टन है। इसका पुननिर्माण स्‍वतंत्र भारत में देश के गृहमंत्री सरदार वल्लभ भाई पटेल की पहल पर किया गया था, जिसके कई साल बाद दिसंबर 1995 में तत्‍कालीन राष्ट्रपति शंकर दयाल शर्मा ने इसे राष्ट्र को समर्पित किया था। समुद्र किनारे स्थित इस मंदिर पर 17 बार हमला किया गया और इसके साथ तोड़फोड़ हुई। हर बार अलग-अलग राजाओं के द्वारा इसका पुननिर्माण भी होता रहा।

 

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*