अरविंद केजरीवाल और चरणजीत सिंह चन्नी के बीच बढ़ती ज़ुबानी जंग

पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी और दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल के बीच ज़ुबानी जंग जारी है। पंजाब चुनाव को लेकर दोनों नेता एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगा रहे हैं।
पिछले दिनों केजरीवाल ने कहा था कि चरणजीत सिंह चन्नी दोनों विधानसभा क्षेत्रों से चुनाव हार रहे हैं। जबकि लुधियाना में चुनाव प्रचार के दौरान केजरीवाल ने कहा था कि पंजाब में हिंदू और व्यापारी चिंतित हैं। सीएम चन्नी ने केजरीवाल के इस बयान की रिपोर्ट ट्विटर पर शेयर करते हुए लिखा है- पंजाब सभी धर्मों और जातियों का है। मेरी सरकार सभी के लिए शांति और सद्भाव का माहौल उपलब्ध कराएगी। उन्होंने कहा कि पंजाबी इस तरह की सांप्रदायिक शक्तियों को सफल नहीं होने देंगे।
सीएम चन्नी ने अरविंद केजरीवाल के राजनीतिक आकलन वाले ट्वीट पर तंज़ किया है। उन्होंने केजरीवाल के पुराने दावे वाले ट्वीट्स का स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए लिखा है- मेरा राजनीतिक आकलन- केजरीवाल जी को राजनीतिक आकलन बंद कर देना चाहिए।
चरणजीत सिंह चन्नी ने आगे लिखा है- केजरीवाल जी कम से कम 51000 झूठ तो आप बोल ही चुके हैं। 2017 की तरह 10 मार्च को आपकी ये बातें भी ग़लत साबित हो जाएँगी। पिछले दिनों अरविंद केजरीवाल ने भी चुनावी रैलियों में चरणजीत सिंह चन्नी पर निशाना साधा था। उन्होंने कहा था कि चरणजीत सिंह चन्नी दोनों जगह से हार रहे है।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*