कलयुग के इस जीजा के अनगिनत कांड से हर कोई है हैरान!

मेरठ। उत्तर प्रदेश के मेरठ में साली की हत्या कर फरार चल रहे जीजा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। मेरठ में अपनी साली की हत्या कर फरार चल रहे 50 हजार रुपए के इनामी को एसटीएफ ने मथुरा से गिरफ्तार किया। पुलिस पूछताछ में आरोपी जीजा ने अपने गुनाह कबूल किए हैं और उसने पूरा घटनाक्रम बताया है कि कैसे वह साली के प्रेम जाल में पड़ा और किस वजह से उसकी हत्या करनी पड़ी और वह कैसे फिर एक और लड़की से शादी करके इतने समय से छूपकर रह रहा था।

पुलिस गिरफ्त में आए आरोपी जीजा ने बताया कि उसकी शादी वर्ष 2003 में शामली की रहने वाली मंजू नाम की लड़की से हुई थी। शादी के 2 वर्ष बाद बेटी पैदा होने पर उसकी साली प्रीति घर रहने आई थी और उस दौरान उसके और प्रीति के बीच नजदीकी पैदा हो गई। आरोपी ने बताया कि उनदोनों का मिलना जुलना बढ़ गया था और दो-तीन साल तक ऐसा ही चलता रहा. पुलिस पूछताछ में पता चला है कि 2006 में आरोपी अपनी पत्नी को घर छोड़कर साली प्रीति को लेकर लुधियाना (पंजाब) चला गया। करीब 1 वर्ष तक वे दोनों पंजाब में रहे और इसी बीच यह भी प्रयास करते रहे कि पत्नी मंजू भी दोनों के रिश्ते को स्वीकार करे और तीनों साथ रहे। साल 2007 में पत्नी आखिरकार पति के इस बात को मान गई और आरोपी प्रीति को लेकर मोदीनगर चला गया और वहीं अलग मकान लेकर रहने लगा।

पत्नी मंजू से हुई बेटी के नाम से आरोपी ने एक मार्केटिंग कंपनी की शुरुआत की, जिसमें साली प्रीति को प्रोपराइटर बनाया. कंपनी अच्छी चलने लगी और वर्ष 2012 में जब मंजू व प्रीति दोनों से एक-एक लड़का पैदा हुआ तो आरोपी मेरठ के पल्लवपुरम में प्रीति को लेकर रहने लगा और वर्ष 2016 में क्वीन्स लैण्ड पार्क कॉलोने में एक फ्लैट प्रीति के नाम से खरीदा और वहां रहने लगा, इस बीच मंजू मोदीनगर में रहती थी. आरोपी इस दौरान मंजू व प्रीति दोनों के साथ अच्छे से रहता था, मगर धीरे-धीरे प्रीति का स्वभाव बदलने लगा और उसका मन आरोपी की तरफ से हटने लगा।

आरोपी ने कई बार समझाया लेकिन वह नहीं मानी और एक दिन उसने इसके साथ रहने से मना कर दिया। दिन प्रतिदिन रिश्ते खराब होते चले गये और दिनांक 30 दिसंबर 2017 की रात को यह मोदीनगर से अचानक पल्लवपुरम आया तो प्रीति घर पर नहीं मिली और देर रात घर पर आई। इस बात पर दोनों की आपस में बहुत लड़ाई हुई और बात इतनी बढ़ गई कि इसने गुस्से में उसका चाकू से गला रेत दिया और वह मर गई। इसके बाद आरोपी जीजा वहां फरार हो गया और पत्नी मंजू को फोन पर इस घटना के संबंध में बताया।

साली की हत्या कर भागने के बाद आरोपी इलाहाबाद चला गया और वहां कुछ दिन रहने के बाद वह वृन्दावन मथुरा आ गया। कुछ समय बाद उसने एक व्यापारी के साथ मिलकर मार्केटिंग का काम शुरू कर दिया और वहां ऑफिस में एक रिसेप्शनिस्ट रखा जिसका नाम कीर्ति था। इसके बाद आरोपी कीर्ति के साथ आगरा में रहने लगा। कीर्ति को उसने सब झूठ बताया था. आरोपी ने 2019 में कीर्ति से शादी कर ली और कीर्ति से भी एक बेटा पैदा हुआ।

 

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*