सावधानियां: 20 इलेक्ट्रिक स्कूटर जलकर हुए खाक, ईवी वाहन खरीदते समय रहें अलर्ट

ऑटो डेस्क। नासिक में मुंबई-आगरा राष्ट्रीय राजमार्ग पर इलेक्ट्रिक स्कूटर ले जा रहे एक कंटेनर ट्रक में अचानक आग लग गई, जिससे आधे इलेक्ट्रिक वाहन जल कर राख हो गए। रिपोर्ट में यह कहा गया है कि भीषण आग लगने के बावजूद इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ। आग की घटना कथित तौर पर पाथर्डी फोटो के एक होटल के पास शाम करीब 4:15 बजे हुई। रिपोर्ट में कहा गया है कि सिडको और अंबाद एमआईडीसी दमकल केंद्रों के कर्मियों ने एक घंटे में आग पर काबू पा लिया। हालांकि, कुल 40 इलेक्ट्रिक स्कूटरों में से 20 आग की वजह से जलकर खाक हो गए। आग लगने के कारणों का खुलासा नहीं हुआ है।

आंतरिक दहन इंजन वाले व्हीकल में आग लगने का खतरा अधिक होता है, वहीं ईवी वाहनों में लगी लिथियम आयन बैटरी के कारण लगी आग विनाशकारी हो सकती है। एक बार इलेक्ट्रिक वाहन में आग लग जाए तो उसे बुझाना काफी मुश्किल भरा काम होता है। दरअसल लीथियम-आयन बैटरी की आग पानी से नहीं बुझती है, एक्सपर्ट के मुताबिक पानी इलेक्ट्रोलाइट में लिथियम को कम कर देता है जिससे हाइड्रोजन गैस निकलती है, जो अत्यधिक ज्वलनशील होती है। इसलिए, ईवी की आग पर पानी फेंकने से लौ की तीव्रता और बढ़ जाती है।

हाल के दिनों में, पूरे भारत में इलेक्ट्रिक स्कूटरों में आग लगने की कई घटनाएं हुई हैं। ये तमाम घटनाएं सिंगल इलेक्ट्रिक स्कूटर में हुईं थी। इस बार कई इलेक्ट्रिक स्कूटर एक साथ जल गए हैं। हालांकि कंटेनर ट्रक में आग लगने के कारणों का अभी खुलासा नहीं हो पाया है।

देश में बीते कुछ दिनों में इलेक्ट्रिक वाहनों में आग लगने की यह पांचवीं घटना है। 26 मार्च को पुणे में ओला इलेक्ट्रिक एस1 प्रो स्कूटर में आग लग गई थी। इसी दिन, तमिलनाडु के वेल्लोर में एक और इलेक्ट्रिक स्कूटर में आग लगने की घटना ने दो लोगों की जान ले ली थी। 28 मार्च को, तमिलनाडु में एक और इलेक्ट्रिक स्कूटर में आग लग गई, इसके तुरंत बाद चेन्नई में अगले दिन एक और इलेक्ट्रिक स्कूटर में आग लग गई।

प्रतिष्ठित प्रमाणित कंपनी का ही वाहन खरीदें, ये जरुर देखें कि कंपनी सभी शासकीय नियमों का पालन करते हुए आवी का प्रोडक्शन कर रही है। ईवी वाहन की चार्जिंग में सभी नियमों का पालन करें। अधिक देर तक चार्जिंग ना करें। प्लगिंग सही तरीके से करें। रात में चार्जीिंग में वाहन लगाकर ना छोड़े। ईवी में आग लगने पर तत्काल फायर ब्रिगेड को सूचना दें।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*