एक्ट्रेस माही विज को मिली रेप की धमकी, दर्द बयां करते हुए मुंबई पुलिस ने लगाई मदद की गुहार

मुंबई। ‘ससुराल सिमर का’ और ‘बालिका वधू’ जैसे सीरियल्स में नजर आईं एक्ट्रेस माही विज ने मुंबई पुलिस से मदद की गुहार लगाई है। एक्ट्रेस का आरोप है कि एक अनजान शख्स ने पहले उनकी कार में टक्कर मारी और बाद में गाली गलौज करते हुए उनका रेप करने की धमकी दी। एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पोस्ट में आपबीती साझा की है।

माही ने एक वीडियो शेयर करते हुए सोशल मीडिया पर लिखा है, “इस शख्स ने मेरी कार को टक्कर मारी, मेरे साथ बदसलूकी की और मुझे रेप की धमकी दी। उसकी पत्नी भी आक्रामक हो गई थी। मुंबई पुलिस इस आदमी को खोजने में मेरी मदद करे, जिसने हमें धमकी दी है।”

माही की पोस्ट देखने के बाद मुंबई पुलिस ने तुरंत प्रतिक्रिया दी और लिखा, “कृपया नजदीकी पुलिस स्टेशन पहुंचकर शिकायत दर्ज कराएं।” जवाब में माही ने लिखा, “मैं वर्ली पुलिस स्टेशन गई थी, उन्होंने मुझे मदद का आश्वासन दिया है।”

एक सोशल मीडिया यूजर ने माही की पोस्ट पर रिएक्शन देते हुए लिखा, “हे भगवान। बर्दाश्त नहीं। इस मामले को उठाओ। बहुत ही भयावह। हमारे आसपास आजकल हो क्या रहा है?” माही ने यूजर को जवाब दिया, “वाकई! तारा कार में थी, मुझे उसे लेकर डर गई थी।”

माही ने ‘लागी तुझसे लगन’, बैरी पिया’ और ‘रिश्तों से बड़ी प्रथा’ जैसे कई अन्य सीरियल्स में भी काम किया है। उनकी शादी अभिनेता और टीवी होस्ट जय भानुशाली से हुई है, जो इन दिनों ‘डांस इंडिया डांस लिटिल मास्टर’ के होस्ट हैं। दोनों ने बतौर कपल डांसिंग रियलिटी शो ‘नच बलिये’ में भी हिस्सा लिया था। माही और जय की बेटी तारा का जन्म 3 अगस्त 2019 को हुआ।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*