
अमरीका के कैलिफोर्निया में रहने वाली ब्रायना मैरी शिहादेह एक जबरदस्त कलाकार हैं। उन्होंने अपने शरीर में कई तरह के मॉडिफिकेशन कराए हैं। इनमें कुछ सर्जरी से हैं तो कुछ पियर्सिंग। टैटू भी खूब बनवाए है। वे अब तक लाखों रुपए इस पर खर्च कर चुकी है। मगर आप यह जानकर हैरान हो जाएंगे कि उन्होंने सर्जरी के जरिए अपनी जीभ को दो भाग में बांट दिया है। इससे वह एक साथ दो अलग-अलग चीजों का स्वाद ले सकती हैं।
शिहादेह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर उनके करीब दो लाख 28 हजार फॉलोअर हैं। हाल ही में उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक रील पोस्ट की है, जिसमें वह एक ग्लास में कोल्ड ड्रिंक स्प्राइट भरती हैं और दूसरे में पानी। दोनों का टेस्ट वह एकसाथ लेती दिख रही हैं।
View this post on Instagram
ब्रायना ने इस वीडियो का कैप्शन लिखा है आप पहले कौन से दो फ्लेवर ट्राई करेंगे? उन्होंने एक गिलास को पानी से भरा और दूसरे गिलास को कोल्ड ड्रिंक स्प्राइट से। इसके बाद जैसे ही वह स्वाद लेने के लिए झुकती हैं और अपनी दो भाग में कटी हुई जीभ के अलग-अलग हिस्से को अलग-अलग गिलास में डालती हैं। थोड़ी देर बाद वह स्वाद लेने पर कैप्शन के जरिए बताती है- यह मेरे दिमाग को अजीब लगा।
ब्रायना के इस वीडियो को अब तक दो लाख बार देखा जा चुका है। वहीं, 13 हजार से अधिक यूजर्स ने इसे लाइक किया है। इसके अलावा कई यूजर्स ने उनके इस वीडियो पर मजेदार कमेंट भी किए हैं। एक यूजर ने कहा, यह ठीक वही चीज है, जिसकी मुझे हर सोमवार को जरूरत होती है। एक यूजर सवाल पूछा, क्या यह उन्हें एक ही समय में दो अलग-अलग चीज पीने के बाद भी एक जैसा स्वाद नहीं लगा। इस पर ब्रायना ने जवाब दिया, आप इसे मिलाकर नहीं बल्कि, दो अलग-अलग तरह से स्वाद ले सकते हैं।
Leave a Reply