संवाददाता
मथुरा। यूपी सरकार की ओर से श्रीकृष्ण जन्म स्थान क्षेत्र को तीर्थ स्थल घोषित किए जाने के बाद पहली बार गौ रक्षक दल के कार्यकर्ताओं ने कड़ी मशक्कत के बाद मांंस से भरी ईको गाड़ी को राया नगर पंचायत के सभासद समेत दो लोगों के साथ पकड़ा।
गौ रक्षक दल की टीम ने सूचना पर श्री कृष्ण जन्मभूमि के समीप सरस्वती कुंड क्षेत्र में घेराबंदी करते एक इको गाड़ी को रोक लिया। इस गाड़ी के माध्यम से तस्कर मांस लाए थे। गौ रक्षकों ने पुलिस को जानकारी दी। गोविन्द नगर थाना पुलिस पहुंची। पुलिस ने मांस से भरी इको गाड़ी जब्त कर ली। मांस ले जा रहे राया नगर पंचायत के सभासद आयूब पत्र कल्लू निवासी मोहल्ला शेरखान राया एवं मौसिम पुत्र रहीश निवासी राया को गिरफ्तार कर लिया। गोविन्द नगर थाना प्रभारी ने बताया कि बरामद मीट को जांच के लिए लैब भेज दिया गया है। एस पी सिटी एम पी सिंह ने बताया कि गाड़ी में 160 किलो मांस भरा हुआ मिला है।
Leave a Reply