
यूनिक समय, मथुरा। होली के अवसर पर लोग अपनी पारंपरिक खुशियों को और बढ़ाने के लिए भगवान की नगरी वृंदावन की ओर रुख कर रहे हैं। जहां एक ओर कई परिवार गांवों में जाकर होली खेलने के लिए तैयार हैं, वहीं कई परिवार भगवान की शरण में होली मनाने के लिए उत्सुक नजर आए।
वृंदावन में होली का अनुभव लेने के लिए विशेष रूप से श्रद्धालु आए हैं। जैसे कि नई दिल्ली से आया गोयल परिवार, जिन्होंने होटल में दो कमरे बुक किए हैं और होली के बाद ही यहां से जाने का मन बना लिया है। वे कान्हा की क्रीड़ा स्थली में होली खेलकर यहां के विशेष माहौल का आनंद उठाना चाहते हैं।
पंजाब से आए शांति देवी और मनीषा का कहना है कि वृंदावन की होली का कोई और मुकाबला नहीं है। यहां ठाकुरजी की कृपा में होली खेलना अद्भुत अनुभव है। वहीं, हरियाणा से आए भजन लाल और रोहताश ने कहा कि वे बड़े श्रद्धा और भक्ति के साथ वृंदावन आये हैं और यहां के प्रमुख मंदिरों— ठाकुर बांकेबिहारी, राधाबल्लभ लाल, राधा दामोदर, राधारमण और प्रेम मंदिर में होली की रसिया पर थिरककर अपने मन को शांति का अहसास कर रहे हैं।
Leave a Reply