एक नशेड़ी ने पुलिस को फोन कर कहा फ्लाइट में है बम, मचा हड़कम्प

इंडिगो का एक विमान चेन्नई के अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट से शनिवार सुबह दुबई के लिए उड़ान भरने वाला था। विमान को सुबह 7.20 बजे टेकऑफ करना था। यात्री भी एयरपोर्ट पहुंच गए थे और विमान में सवार होने का इंतजार कर रहे थे। इसी दौरान पुलिस कंट्रोल रूम को आए एक फोन कॉल ने हलचल मचा दी।

फोन करने वाले व्यक्ति ने कहा कि दुबई जाने वाली इंडिगो की फ्लाइट में बम रखा है। सूचना मिलने के बाद पुलिस तुरंत एक्शन में आई। यात्रियों को विमान में सवार होने से रोक दिया गया। इसके बाद विमान के चप्पे-चप्पे की तलाशी ली गई। कहीं कोई विस्फोटक नहीं मिला, जिससे एयरपोर्ट के सुरक्षा अधिकारियों और पुलिसकर्मियों ने राहत की सांस ली। इसके बाद पुलिस ने फोन करने वाले को पकड़ा तो बम धमाके की धमकी देने के कारण का खुलासा हो गया।

पुलिस को फोन करने वाला व्यक्ति नशेड़ी निकला। उसके परिवार के दो लोग दुबई जा रहे थे। वह उन्हें दुबई नहीं जाने देना चाहता था। इसके चलते उसने पुलिस को फोन कर विमान में बम होने की झूठी जानकारी दी। नशेड़ी की इस हरकत के चलते विमान के दुबई के लिए उड़ान भरने में देर हुई और करीब 180 यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा।

 

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*