
यूनिक समय, मथुरा। नववर्ष मेला समिति ने आगामी नववर्ष मेला की तैयारियों के लिए बैठक आयोजित की। यह मेला 29 मार्च को चैत्र शुक्ल प्रतिपदा संवत् 2082 के अवसर पर आयोजित किया जाएगा, जिसमें विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन 27 और 29 मार्च को किया जाएगा। इन प्रतियोगिताओं में भारतीय संस्कृति की झलक देखने को मिलेगी।
मेला आयोजन समिति की बैठक सरस्वती शिशु मंदिर, दीनदयाल नगर में हुई। मेला महामंत्री प्रदीप श्रीवास्तव ने बताया कि 29 मार्च को मेला सेठ बीएन पोद्दार इंटर कॉलेज के मैदान में होगा। मेला मंत्री एवं प्रतियोगिता प्रभारी डॉ. दीपा अग्रवाल ने जानकारी दी कि प्रतियोगिताएं 27 मार्च को सरस्वती शिशु मंदिर में सायं 5 बजे से शुरू होंगी।
इसमें महिलाओं के लिए मेंहदी प्रतियोगिता, और छात्रों के लिए पोस्टर बनाओ, रंग भरो, सामान्य ज्ञान और निबंध प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। इन प्रतियोगिताओं में कक्षा 6 से 12 तक के छात्र-छात्राएं भाग लेंगे।
प्रतियोगिता संयोजक हरवीर सिंह चाहर ने बताया कि 29 मार्च को मेला स्थल पर सायं 5 बजे से रंगोली प्रतियोगिता, लोकगीत गायन, सामूहिक और एकल नृत्य प्रतियोगिता और बच्चों के लिए रूप सज्जा प्रतियोगिता होंगी। लोकगीत प्रतियोगिता में भारतीय या क्षेत्रीय भाषा में गीत गायन किया जा सकेगा। सामूहिक नृत्य प्रतियोगिता में 5 से 12 वर्ष तक के बच्चे भाग ले सकेंगे, और एकल नृत्य प्रतियोगिता में 5 से 12 वर्ष तक के बच्चे हिस्सा लेंगे। इन नृत्य प्रतियोगिताओं में धार्मिक, सामाजिक और देशभक्ति आधारित गीतों पर नृत्य प्रस्तुत किया जाएगा।
Leave a Reply