
यूनिक समय, नई दिल्ली। हरीपर्वत थाना क्षेत्र के दिल्ली गेट स्थित पुष्पांजलि हॉस्पिटल में आज सुबह आग लगने की घटना से अफरा-तफरी मच गई। यह आग अस्पताल की चौथी मंजिल पर स्थित नवजात गहन चिकित्सा इकाई (एनआईसीयू) के एक बंद पड़े यूनिट में लगी, जिसकी चपेट में बगल के सक्रिय एनआईसीयू और पीआईसीयू (बाल गहन चिकित्सा इकाई) भी आ गए। उस समय इन दोनों यूनिटों में कुल नौ बच्चे भर्ती थे।
पुष्पांजलि हॉस्पिटल के प्रशासन के अनुसार, आग सुबह करीब 6 बजे लगी और इसके पीछे शॉर्ट सर्किट को कारण बताया गया है। जैसे ही धुआं और लपटें फैलने लगीं, स्टाफ ने तत्परता दिखाते हुए दमकल विभाग को सूचना दी और खुद भी आग बुझाने में जुट गए। अस्पताल के हाइड्रेंट सिस्टम को तुरंत सक्रिय कर दिया गया।
इस दौरान सिविल डिफेंस से जुड़े अनूप कोटिया, जिनके पिता उसी अस्पताल में भर्ती थे, ने भी आग बुझाने में मदद की। अनूप ने बताया कि उन्होंने एनआईसीयू के शीशे तोड़कर अंदर की आग पर नियंत्रण पाने में सहायता की।
करीब आधे घंटे की मशक्कत के बाद आग पूरी तरह बुझा ली गई। दमकल विभाग के अधिकारी सोमदत्त सोनकर और रामकेश भी मौके पर पहुंचे और जांच में पाया कि आग की शुरुआत एसी यूनिट में शॉर्ट सर्किट से हुई थी।
हालांकि, आग से एनआईसीयू में कुछ जरूरी चिकित्सा उपकरण जलकर नष्ट हो गए। घटना के बाद अस्पताल में भर्ती अन्य मरीजों और उनके परिजनों में घबराहट फैल गई, लेकिन स्थिति सामान्य होते ही लोगों ने राहत की सांस ली।
अस्पताल के संचालक वी.डी. अग्रवाल ने बताया कि समय रहते कार्रवाई होने से किसी भी मरीज को शारीरिक नुकसान नहीं हुआ और सभी बच्चे पूरी तरह सुरक्षित हैं। कुछ परिजनों ने सुरक्षा की दृष्टि से बच्चों को अन्य अस्पतालों में शिफ्ट कर लिया है।
Leave a Reply